टीम इंडिया का आज न्यूजीलैंड से टी20 मुकाबला रांची में खेला जाना है. वनडे सीरीज में शानदार जीत के बाद अब सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिए जाने की वजह से टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है. कीवी टीम की कप्तानी में भी बदलाव के साथ मिचेल सेंटनर के कन्धों पर जीत की जिम्मेदारी है.
टॉस जीतकर पांड्या ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है. मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी खिलाड़ियों से मिलने रांची स्टेडियम पहुंचे थे और अब मैच के दौरान धोनी और उनकी पत्नी साक्षी मैच का आनंद उठाते हुए कैमरे में कैद हो गये. उनकी अपनी पत्नी के साथ यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
राष्ट्रीय गान गाते नज़र आये MS Dhoni
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 मुकाबला धोनी के शहर रांची में खेला जा रहा है. मैच से पहले जब टीम इंडिया प्रैक्टिस कर रही थी तब भी धोनी अकेले पूरी टीम से मिलने स्टेडियम आये थे. उन्होंने युवा खिलाड़ियों से बात की और कप्तान हार्दिक पांड्या से भी काफी हँसी मजाक किया था.
27 जनवरी को खेले जा रहे मुकाबले में भी धोनी अपने परिवार के साथ मैच का आनंद उठाते नज़र आये है. राष्ट्रीय गान के दौरान धोनी और उनकी पत्नी साक्षी स्टेडियम में मैच का आनन्द उठाते नज़र आये. बता दें आज भारतीय टीम में ईशान किशन भी प्लेइंग 11 का हिस्सा है जो रांची से ही ताल्लुक रखते है. धोनी हाथ हिलाकर फैंस का शुक्रिया करते नजर आये.