भारतीय टीम ने साल 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. इस वर्ल्ड कप की अंडर-19 स्क्वाड में खिलाड़ी बड़े ही बेहतरीन थे उनके अंदर प्रतिभा भी जबरदस्त थी. लेकिन इन सब के बाद भी कुछ ही खिलाड़ी रहे जिन्हें भारत की नेशनल टीम में जगह मिल सकी. अंडर 19 वर्ल्ड कप की टीम में कप्तान थे पृथ्वी शॉ जिन्हें नेशनल टीम में प्रवेश का मौका मिला. इनके साथ ही शुभमन गिल, शिवम मावी और अर्शदीप सिंह भी इन खिलाड़ियों में से हैं जिन्हें इस अंडर-19 टीम से भारतीय टीम में प्रवेश का मौका मिला. लेकिन इनके अलावा कुछ खिलाड़ी और भी रहे जिन्हें टीम में मौका नहीं दिया गया है. चलिए जानते हैं उनके बारे में.
इन खिलाड़ियों पर रहा लाइमलाइट
2018 वर्ल्ड कप की अंडर-19 टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ और मैन ऑफ द सीरीज रहे शुभमन गिल को भारतीय टीम में प्रवेश का मौका मिला. इस टूर्नामेंट में इन दोनो का जबरदस्त प्रदर्शन देखने के बाद से ही सबकी निगाहें इन खिलाड़ियों पर टिकी रही. आईपीएल 2019 में इनकी किस्मत चमकी. पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स ने टीम का हिस्सा बनाया तो वहीं शुभमन गिल को कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने साथ जोड़ा.
इनके अलावा शिवम मावी की भी किस्मत चमकी और उन्हें भी कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया. इनके अलावा पंजाब किंग्स ने अर्शदीप सिंह को अपने साथ जोड़ा. वहीं इन खिलाड़ियों ने आईपीएल में भी अपनी अपनी फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते हुए कोहराम मचाया और सबको प्रभावित करते हुए नेशनल टीम में अपनी जगह बना ली. अब आलम ये है की इनमें से कुछ खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए अहम खिलाड़ी बन गए हैं.
यह खिलाड़ी दूर रहे लाइमलाइट से
2018 अंडर 19 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी जहां आज भारतीय नेशनल टीम में मौजूद हैं तो वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्हें आज नेशनल टीम में जगह नहीं दी गई है. बात करें 2018 के इस वर्ल्ड कप की तो अंडर 19 टीम के बल्लेबाज मनजोत कालरा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी, लेकिन इसके बाद भी आज ये नेशनल नेशनल टीम में मौजूद नहीं है.
नेशनल टीम को तो छोड़ ही दो मनजोत कालरा तो उन खिलाड़ियों में से रहे जिन्हें आईपीएल तक में जगह नहीं मिल सकी. इनके अलावा कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्होंने आईपीएल तक तो प्रवेश किया लेकिन उसके आगे न बढ़ सके. इन खिलाड़ियों की लिस्ट में रियान पराग, अभिषेक शर्मा और कमलेश नगरकोटी का नाम शामिल है.
2018 अंडर 19 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम
पृथ्वी शाॅ (कप्तान), मनजोत कालरा, शुभमन गिल, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), रियान पराग, अभिषेक शर्मा, अनुकूल राय, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, अर्शदीप सिंह, पकंज यादव, आदित्य ठाकरे.