VIDEO- पाकिस्तान के 20 साल के 6 फुटिया गेंदबाज ने 151 की स्पीड से हार्दिक के जिगरी दोस्त के उड़ाए डंडे, 10 मीटर दूर जा गिरे स्टंप

नेशनल स्टेडियम कराची में मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स के बीच पाकिस्तान सुपर लीग का 14 वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में मुल्तान की तरफ से खेल रहे तेज गेंदबाज इशानुल्लाह (Ihsanullah) की घातक गेंदबाजी देखने को मिली। उनकी इस घातक गेंदबाजी के दम पर ही कराची की टीम 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 167 रन बना पाई। वहीं, मुल्तान की तरफ से इशानुल्लाह ने विकेट चटकाने के बाद ऐसा सेलिब्रेशन किया, जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

इशानुल्लाह का सेलिब्रशन हुआ वायरल

मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स के बीच खेले जा रहे मैच में कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच के 18.2 ओवर में इशानुल्लाह (Ihsanullah) की घातक गेंदबाजी देखने को मिली। उन्होंने मैथ्यू वेड को चलता किया| इशानुल्लाह ने वेड को गेंद फेंकी, जिसे उन्होंने स्कूप शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वो गेंद को मिस कर गए और बल्लेबाज का स्टंप उखड़ गया। वेड ने 47 गेंदों में 4 चौके की मदद से 46 रन बनाए। इशानुल्लाह की घातक गेंदबाजी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि इशानुल्लाह ने इस मैच में कुल 2 विकेट झटके हैं।

पाकिस्तान के उभरते खिलाड़ियों में से एक हैं इशानुल्लाह

गौरतलब है कि इशानुल्लाह (Ihsanullah) पाकिस्तान के उभरते खिलाड़ियों में से एक हैं। उनकी उम्र 20 साल है और अगर वो ऐसे ही प्रदर्शन करते रहे तो जल्द ही पाकिस्तान के लिए डेब्यू कर सकते हैं। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में इस गेंदबाज की तूती बोलती है। इशानुल्लाह ने घरेलू क्रिकेट में जमकर बवाल काटा है। उन्होंने लिस्ट ए में उनके नाम 25, फर्स्ट क्लास में 22 जबकि टी20 में 13 विकेट चटकाए हैं।

आईपीएल में गुजरात की तरफ से खेलते हैं वेड

आपको बता दें कि इशानुल्लाह (Ihsanullah) ने जिन मैथ्यू वेड का विकेट लिया है वो आईपीएल में गुजरात टाइटन्स की तरफ से खेलते हैं। उन्होंने पिछले सीजन हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेला था जहाँ वो कोई खास कमाल नहीं कर पाए थे। पिछले सीजन के 10 मैचों में उनके बल्ले से मात्र 157 रन ही बनाए थे। वहीं, अब तक आईपीएल में खेले गए 13 मैचों में वो 179 रन ही बना सके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *