रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपने घर में ही कोलकाता नाइट राइडर्स से शिकस्त का सामना करना पड़ा. बीती रात खेले गए मुकाबले में कोलकाता ने शानदार खेल दिखाया और मैच को अपने पाले में कर लिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नीतीश राणा की सेना ने 5 विकेट खोकर 200 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में आरसीबी की टीम 179 रन ही बना सकी. वहीं मैच के बाद रिंकू सिंह और विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें रिंकू सिंह (Rinku Singh) ,विराट कोहली को अलग अंदाज़ में सम्मान देते नज़र आ रहे हैं.
रिंकू ने विराट के छुए पैर
दरअसल मैच के बाद जब दोनों टीम के क्रिकेटर आपस में एक दुसरे के साथ हैंडशेक कर रहे थे तब रिंकू सिंह ने विराट कोहली (Virat Kohli) से हाथ मिलाने की बजाय उनके पैर छु लिए. जिसकी वीडियो वायरल हो गई. वैसे तो दुनिया भर में विराट कोहली के चाहने वाले मौजूद हैं. लेकिन अब उनकी फैहरिस्त में एक शानदार बिल्लेबाज़ की भी एंट्री हो गई है. विराट कोहली भी रिंकू सिंह की इन हरकतों के बाद हैरान रह गए बहरहाल स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट फैंस इस दृश्य को देखने के बाद काफी खुश हुए. यह देखकर स्टेडियम में बैठी अनुष्का भी हैरान रह गईं.
रिंकू ने खेली थी तूफानी पारी
दरअसल जब से रिंकू सिंह (Rinku Singh)ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगातार 5 गेंद में 5 छक्का जड़ा है तब से उनका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है. केकआर भी रिंकू सिंह को बतौर फिनिशर की भूमिका में मौका दे रही है. रिंकू सिंह ने भी इस मैच में बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 10 गेंद में 180 के स्ट्राइक रेट से 18 रन की नाबाद पारी खेली. इस पारी में 2 चौके और 1 छक्का शामिल है. रिंकू सिंह की आतिशी पारी की बदौलत कोलकाता ने 200 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
काम नहीं आई विराट कोहली की पारी
दरअसल लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की शुरुआत औसतन रही. फाफ डू प्लेसिस 7 गेंद में 17 रन बना कर चलते बने. विराट कोहली ने शानदार खेल दिखाया. उन्होंने 37 गेंद में 54 रन की पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 4 चौके जड़े. लेकिन उनकी अर्धशतकीय पारी के बावजूद बैंगलौर को शिकस्त का सामना करना पड़ा. विराट के अलावा किसी भी बलेलबाज़ ने अर्धशतक नहीं जड़ा, केकआर की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने तीन विकेट चटकाए जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया.