भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रांची में खेला जा रहा है। जहाँ हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया । जहाँ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यू जीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 176 रन 6 विकेट पर बना पाई । जहाँ भारत को जीत के लिए अब 20 ओवर में 177 रन की दरकार 20 ओवर में है । वहीँ भारत के सलामी विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन ने अपनी फुर्ती का नमूना पेश करते हुए ब्रेसवेल को रन आउट कर यह साबित कर दिया की धोनी की विरासत ठीक हाथों में है । जहाँ दर्शक दीर्घा में धोनी में आज मैदान पर मौजूद दिखे ।
न्यूजीलैंड की पारी
न्यूजीलैंड की पारी की बात की जाये तो डेरिल मिचेल ने सर्वाधिक 59 रन बनाए जहाँ उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के जड़े । ओपनर ड्वेन कॉन्वे ने 52 रन की बेहतरीन पारी खेली । फिन एलेन ने 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 35 रन की आतिशी पारी खेली न्यू जीलैंड को ठोस शुरुआत दिलाई ।
भारत के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज़ वाशिंगटन सुंदर रहे जहाँ उन्होंने दो विकेट चटकाए । शिवम मावी, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला। वही उमरान मलिक ने 1 ओवर में 16 रन लुटाये जिसके बाद हार्दिक ने उन्हें गेंद नहीं सौपी । वहीँ अर्शदीप ने 4 ओवर में 51 रन खर्च किया ।
ईशान ने रन आउट कर जीता दि
माइकल ब्रेसवेल को जबरदस्त ढंग से ईशान किशन ने रन आउट किया जहाँ 18 वे ओवर की आखिरी गेंद पर अर्शदीप ने मिशेल को लेग साइड पर गेंद डाली जहाँ गेंद को ग्लांस कर माइकल ब्रेसवेल स्ट्राइकर की छोर पर आने के लिए भागे । वहीँ इसी बीच ईशान किशन ने चीते की रफ़्तार से गेंद की ओर गए और दस्ताने तुरंत उतार कर गेंद को स्टंप्स की ओर मारा और जबतक माइकल ब्रेसवेल लाइन क्रॉस कर पाते विकेट और बेल्स अलग हो चुके थे । जहाँ धोनी के सामने उनकी तरह की फुर्तीले ईशान किशन ने करिश्माई रन आउट कर सुर्खियां बटोर ली ।
That’s a massive massive wicket for @BCCI going deep into death overs. Ishan Kishan with great throw to brilliantly run out Michael Bracewell and India get him cheaply. Game on. #INDVsNZT20 #T20I pic.twitter.com/LSZ3lmR1A0
— Soham Ghosh (@Rickcy7) January 27, 2023