आईपीएल 2023 (IPL 2023) में आज बेहद रोमांचक क्वालीफायर 2 खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल के शानदार शतक के चलते बोर्ड पर 233 रन लगाए।234 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई।
ईशान के चोटिल होने के बाद खेलने आए नेहल वढेरा भी सस्ते में निपट गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने मुंबई को जीत की उम्मीद दिखाई। लेकिन स्कूप शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गाँव बैठे। आउट होने के बाद डगआउट लौटते वक़्त सूर्या की आँखें नम हो गई। सोशल मीडिया पर सूर्या का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
हार के बाद रोते दिखे सूर्या, वायरल हुआ वीडियो
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल के शानदार शतक के चलते बोर्ड पर 233 रन लगाए।234 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई। ईशान के चोटिल होने के बाद खेलने आए नेहल वढेरा भी सस्ते में निपट गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने मुंबई को जीत की उम्मीद दिखाई। लेकिन स्कूप शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गाँव बैठे। आउट होने के बाद डगआउट लौटते वक़्त सूर्या की आँखें नम हो गई। ताबड़तोड़ पारी खेल रहे सूर्या मोहित शर्मा की गेंद को फाइन लेग बॉउन्ड्री के चक्कर में मिस कर गए गेंद पैड से लगकर सीधे स्टम्प में जा लगा।
Ps: I’m an RCB fan but was supporting #MI just because of this man. #Surya #MIvsGT #GTvMI @surya_14kumar pic.twitter.com/GrfpGqiV47
— (@sopranonitish) May 26, 2023
आउट होने के काफी देर तक सूर्या को यकीन नहीं हुआ कि वो आउट हो गए। इस दौरान मोहित शर्मा ने उनकी पीठथपथपाई और उन्हें शानदार पारी के लिए बधाई दी. आउट होने काफी देर सूर्या जिस वक़्त आउट हुए तब मैच दोनों-दोनों टीमों के हिस्से में बराबर था। लेकिन सूर्या के आउट होने के बाद पूरा मुक़ाबला गुजरात टाइटंस के पाले में चला गया। टाइटंस ने मुकाबला 52 रन से अपने नाम कर लिया।