भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज जल्द शुरू होने वाली है. सीरीज का पहला मुकाबला कल शाम 7:30 बजे से तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह T20 वर्ल्ड कप से पहले भारत की आखिरी टी-20 सीरीज है, जिसमें टीम इंडिया जीत हासिल करना चाहेगी. लेकिन भारत का इस सीरीज में जीतना लगभग नामुमकिन नजर आ रहा है. इसके पीछे के कई बड़े कारण हैं. आइए जानते हैं
इस सीरीज में नहीं खेलेंगे कई बड़े खिलाड़ी
दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध T20 सीरीज के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में काफी बदलाव किया गया है. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा और मोहम्मद शमी सीरीज में नहीं खेलने वाले हैं. ऐसे में भारतीय टीम थोड़ा कमजोर हो जाएगी.
ओपनिंग जोड़ी हो रही है फ्लॉप
भारतीय टीम के लिए इस सीरीज में रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ही ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे. लेकिन केएल राहुल पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और वह कोई बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे. इस वजह से टीम इंडिया को काफी दिक्कत हो रही है.
काफी मजबूत है दक्षिण अफ्रीकी टीम
दक्षिण अफ्रीका की T20 टीम इस समय काफी मजबूत है. इस टीम में एक से बढ़कर एक बल्लेबाजों के अलावा बेहतरीन गेंदबाज हैं. इस टीम ने हाल ही में T20 में काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया है.
रोहित शर्मा है दवाब में
रोहित शर्मा पर कप्तानी का दबाव साफ नजर आता है. इस वजह से वह खुद बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे. कई बार दबाव में उन्हें गलत फैसले लेते हुए भी देखा गया है और दक्षिण अफ्रीकी टीम को हराना बहुत ही मुश्किल है.