भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. हालांकि इस सीरीज की शुरुआत से बस कुछ घंटे पहले ही टीम इंडिया में बड़ा बदलाव कर दिया गया है. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. ऐसे में भारतीय टीम के लिए आगामी सीरीज में जीत हासिल करना बहुत मुश्किल हो जाएगा.
टीम में हुए ये बड़े बदलाव
भारत की 15 सदस्यीय T20 टीम से दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी को बाहर हो गए हैं. मोहम्मद शमी की जगह आगामी सीरीज में उमेश यादव और दीपक हुड्डा की जगह श्रेयस अय्यर को, जबकि हार्दिक पांड्या की जगह शाहबाज अहमद को चुना गया है. हार्दिक पांड्या को तो आराम दिया गया है. वहीं दीपक हुड्डा चोटिल होने की वजह से नहीं खेल पाएंगे. जबकि मोहम्मद से अभी कोरोना से ठीक नहीं हुए हैं.
ऐसी है नई टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शाहबाज अहमद, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर.
ये है सीरीज का पूरा शेड्यूल
28 सितंबर, पहला टी20 मैच – ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम, शाम 7.30 बजे
2 अक्टूबर, दूसरा टी20 मैच – बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी, शाम 7.30 बजे
4 अक्टूबर, तीसरा टी20 मैच- होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर, शाम 7.30 बजे