एशिया कप 2022 में भारत-पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को होने वाले मुकाबले का प्रशंसकों को बेताबी से इंतजार है. इस बार भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में पिछले साल T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से मिली हार का बदला चुकाने के लिए खेलेगी. अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच जितने मुकाबले हुए हैं, उसमें भारतीय टीम पाकिस्तान पर भारी रही है. आइए जानते हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच मैच कब-कहां-कितने बजे से खेला जाएगा और कैसे आप इस मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं.
कब शुरू होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.
कैसे देख सकते हैं लाइव प्रसारण
अगर आप भारत-पाकिस्तान मैच का लाइव प्रसारण देखना चाहते हैं तो आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हैं. इसके अलावा आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार एप पर भी देख सकते हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ऐसी हो सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल.
भारत के विरुद्ध मैच में पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग XI
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, आसिफ अली, इफ्तिखार अहमद, हैदर अली, शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहनवाज धानी.