भारतीय टीम अगले साल सबसे पहले श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज खेलेगी, जिसके लिए आज टीम का ऐलान हो सकता है. लेकिन साथ ही भारतीय टी-20 टीम के नए कप्तान की घोषणा भी की जा सकती है. हालांकि रोहित शर्मा के बाद भारतीय टीम का अगला कप्तान किसे बनना चाहिए, इसको लेकर हर किसी के विचार अलग-अलग है.
हर कोई अपने फेवरेट क्रिकेटर को टीम इंडिया का कप्तान बनते देखना चाहता है. लेकिन हार्दिक पांड्या और केएल राहुल टीम इंडिया का कप्तान बनने के दो प्रबल दावेदार हैं. आइए देखते हैं कि इन दोनों में से किसके कप्तानी आंकड़े बेहतर रहे हैं और दोनों में से किसी टीम इंडिया का नया T20 कप्तान बनाना चाहिए.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हार्दिक और केएल राहुल
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर केएल राहुल भारतीय टीम की 11 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं जिसमें से उनकी टीम सात मुकाबले जीतने में सफल रही और 4 मैचों में भारतीय टीम हार गई. वहीं हार्दिक पांड्या की बात करें तो उनकी कप्तानी में भारतीय टीम 5 मैचों में से चार मुकाबले जीती है और एक मुकाबला बेनतीजा रहा था.
आईपीएल में कप्तान के रूप में दोनों का प्रदर्शन
केएल राहुल की बात करें तो आईपीएल में बतौर कप्तान वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं. उनकी कप्तानी में उनकी टीम एक भी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची, जबकि हार्दिक पांड्या की कप्तानी में उनकी टीम ने पहले ही सीजन खिताब अपने नाम कर लिया. ऐसे में हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के नए कप्तान बनने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.