संजू-जडेजा की चमकी किस्मत, तो केएल राहुल की सैलरी हुई कम, BCCI के नए सेंट्रल कान्ट्रैक्ट में इन 26 खिलाड़ियों को मिली जगह

भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से 26 मार्च की रात को केन्द्रीय अनुबंध (BCCI Central Contract) का ऐलान कर दिया गया है। हर साल बीसीसीआई खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर सलाना वेतन की सूची तैयार करता है। इस बार की गई घोषणा में कई बड़े बदलाव दर्ज किए गए हैं। जिसमें युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमकी है तो वहीं दिग्गजों को बड़ा झटका दे दिया गया है। आपको बता दें कि बीसीसीआई खिलाड़ियों को A+ यानि 7 करोड़, A – 5 करोड़, B – 3 करोड़ और C – 1 करोड़ की श्रेणी में वितरित करती है। आइए जानते हैं इस बार कौन से बड़े बदलाव हुए हैं।

इस खिलाड़ी की पहली बार A+ केटेगरी में हुई एंट्री

सबसे पहले बात की जाए A+ यानि 7 करोड़ वाले अनुबंध की तो एक लंबे अरसे से इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल होता आ रहा है। लेकिन अबकि बार सेंट्रल कान्ट्रैक्ट के तहत (BCCI Annual Contract) रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को भी इस खास केटेगरी में शामिल कर दिया गया है। लगभग 3 साल से जडेजा भारत के लिए लगातार विश्व स्तरीय प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं। इससे पहले वह ए केटेगरी के सदस्य थे।

संजू सैमसन को पहली बार कान्ट्रैक्ट में मिली जगह

वहीं अबकि बार की सबसे बड़ी घोषणा ये है कि विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को पहली बार बीसीसीआई की ओर से वार्षिक अनुबंध में शामिल किया गया है। संजू को 1 करोड़ वाली C केटेगरी में जगह दी गई है, जहां उनके साथ उमेश यादव, शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह और केएस भरत का नाम है।

इसके अलावा केएल राहुल को A केटेगरी से नीचे लाते हुए B में शामिल कर दिया गया है। A की श्रेणी में हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल को रखा गया है। B में शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद सिराज और श्रेयस अय्यर शामिल है।

BCCI Central Contract से इन दिग्गजों का कटा पत्ता

बात की जाए दिग्गज खिलाड़ी जो पिछले साल तो सेंट्रल कान्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) का हिस्सा थे, लेकिन इस साल नहीं है उनमें मुख्य तौर से अजिंक्य रहाणे और भुवनेश्वर कुमार का नाम है। अजिंक्य ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला साल 2022 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेला था। तो भुवनेश्वर कुमार ने टी20 विश्वकप 2022 के बाद न्यूज़ीलैंड में आखिरी बार भारत की जर्सी पहनी थी।

बीसीसीआई की ए प्लस कैटेगरी में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा शामिल हैं। ए कैटेगरी में हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल को जगह दी गई है। वहीं, बी कैटेगरी में चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल को मौका मिला है।

वहीं, सी कैटेगरी में 11 नाम शामिल हैं, जिनमें उमेश य़ादव, शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंग्टन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह और केएस भरत शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *