वीडियो: वनडे क्रिकेट में 500 छक्के पूरे करने के बहुत करीब है ये 5 बल्लेबाज, पहला नाम जानकर होगी खुशी

भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है. हालांकि इस सीरीज से टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में जल्द ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले हैं और इसके लिए उन्हें बस बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज तक इंतजार करना होगा. रोहित शर्मा जल्द ही 500 छक्के लगाने की बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. इस उपलब्धि को हासिल करने से रोहित बस कुछ कदम ही दूर हैं.

रोहित को 500 छक्के पूरा करने के लिए लगाने होंगे इतने छक्के

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक कुल मिलाकर 422 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 495 छक्के लगाए हैं. उन्हें 500 छक्के पूरा करने के लिए 5 छक्के और लगाने हैं और वह बांग्लादेश के विरुद्ध सीरीज में यह कमाल करेंगे.

इसी के साथ वो यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. उनसे पहले वेस्टइंडीज के क्रिस गेल भी यह कमाल कर चुके हैं, जिन्होंने 483 मैचों में 553 छक्के लगाए हैं. अगर रोहित शर्मा इसी तरह खेलते रहे तो अगले साल तक वह क्रिस गेल का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे.

ये हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

क्रिस गेल- 553
रोहित शर्मा- 495
शाहिद अफरीदी- 476
ब्रेंडन मैकुलम- 398
मार्टिन गप्टिल- 383
महेंद्र सिंह धोनी- 359

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *