भारतीय टीम जब से T20 वर्ल्ड कप 2022 में हारी है, तब से भारतीय टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे हैं. कई दिग्गज क्रिकेटर यह भी कह रहे हैं कि आईपीएल की वजह से भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप हारी है. लेकिन अब भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज ने अपने विवादित बयान से सनसनी मचा दी है. उसका कहना है कि हम T20 वर्ल्ड कप आईपीएल की वजह से नहीं हारे हैं. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या बयान दिया है.
पूर्व भारतीय ओपनर ने दिया बड़ा बयान
दरअसल, भारत के लिए काफी लंबे समय तक ओपनिंग करने वाले पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने हाल ही में आईपीएल को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में भारतीय क्रिकेट के लिए सबसे अच्छी चीज आईपीएल की शुरुआत है. बता दें कि गौतम गंभीर भी आईपीएल में खेल चुके हैं. उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2012 और 2014 में खिताब भी जीता था.
गंभीर ने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा कि मैं यह कहना चाहता हूं कि भारतीय क्रिकेट में आईपीएल सबसे अच्छी चीज हुई है. लेकिन हर बार जब भारतीय क्रिकेट टीम अच्छा नहीं करती है तो सारा दोष आईपीएल पर आ जाता है, जो कि उचित नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर हम आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा नहीं करते तो खिलाड़ियों को दोष दीजिए. उनके प्रदर्शन को दोष दीजिए. लेकिन आईपीएल पर उंगली मत उठाइए. आईपीएल के आने से खिलाड़ियों में वित्तीय सुरक्षा की भावना आई है.
बता दें कि गौतम गंभीर पिछले साल आईपीएल में लखनऊ सुपरजाइंट्स के कोच रहे थे. गौतम गंभीर ने अपने बयान में यह भी कहा कि आईपीएल में भारतीय कोचों की उपस्थिति ज्यादा से ज्यादा होनी चाहिए. उन्होंने कहा- मैं लखनऊ सुपरजाइंट्स का मेंटर हूं. मैं एक चीज बदलना चाहता हूं कि मैं सभी भारतीय कोचों को आईपीएल में देखना चाहता हूं, क्योंकि दूसरे देशों की लीग में भारतीय कोचों को मौके नहीं मिलते हैं. लेकिन हमारे यहां सभी विदेशी आते हैं और शीर्ष नौकरियां प्राप्त करते हैं.