भारतीय टीम शिखर धवन की कप्तानी में आज न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा वनडे मैच खेल रही है. लेकिन बारिश के चलते मैच को बीच में ही रोक दिया गया है. पहले वनडे में मिली हार के बाद भारत की प्लेइंग इलेवन में शिखर धवन ने कुछ बदलाव किए हैं. शिखर धवन ने भी उस खिलाड़ी को बाहर कर दिया, जिसको अक्सर टीम इंडिया से नजरअंदाज किया जाता रहा है.
पहले धोनी की कप्तानी में, फिर विराट कोहली की कप्तानी में इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौके नहीं मिले और रोहित शर्मा ने भी इसे नजरअंदाज किया और अब शिखर धवन ने भी इस खिलाड़ी के साथ बड़ी नाइंसाफी की. धवन ने पहले वनडे में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद उसे दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया, जिस वजह से फैंस काफी नाराज है.
शिखर धवन ने की इस खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी
हम बात कर रहे हैं संजू सैमसन की जो बहुत ही बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. पहले वनडे में शिखर धवन ने संजू सैमसन को खेलने का मौका दिया और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया. हालांकि टीम इंडिया मुकाबला नहीं जीत पाई थी. इस वजह से धवन ने दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया और संजू सैमसन को बाहर कर दिया.
जबकि फैंस का कहना है कि शिखर धवन ने संजू सैमसन के साथ नाइंसाफी की है. उन्हें सैमसन को नहीं बल्कि ऋषभ पंत को बाहर करना चाहिए था, जो बार-बार फ्लॉप हो रहे हैं. संजू सैमसन को पिछले काफी लंबे समय से लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है और उनके साथ नाइंसाफी हो रही है. ऐसा ही चलता रहा तो कहीं मजबूरी में उन्हें जल्द संन्यास ना लेना पड़ जाए.
Shikhar Dhawan, VVS Laxman lashed out at for dropping Sanju Samson for the 2nd ODI vs New Zealand#SanjuSamson #TeamIndia #NZvINDhttps://t.co/fOv5EInzeb
— HT Sports (@HTSportsNews) November 27, 2022
After @hardikpandya7 Next strategy by @SDhawan25
Good move @BCCI @IamSanjuSamson talent is not enough you need to be from someother place.#SanjuSamson pic.twitter.com/FkuJ0aRQHZ— sreejith sl (@sreejithsl25) November 27, 2022