रोहित की गैरमौजूदगी में श्रीलंका के खिलाफ सहवाग जैसे धुरंधर बल्लेबाज की टीम इंडिया में होगी वापसी, डेब्यू मैच में ही लगाया था शतक

3 जनवरी से भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज खेलनी है, जिसके लिए आज टीम का ऐलान किया जा सकता है. इस सीरीज से रोहित शर्मा बाहर रह रहने वाले हैं, ऐसी खबरें आ रही हैं और टीम की कमान हार्दिक पांड्या संभाल सकते हैं. रोहित शर्मा के अलावा इस सीरीज से केएल राहुल भी बाहर रहेंगे.

ऐसे में टीम में ओपनर बल्लेबाज की जरूरत होगी, इसी वजह से भारतीय टीम में काफी लंबे समय बाद वीरेंद्र सहवाग जैसे धुरंधर बल्लेबाज की वापसी हो सकती है जिसने टीम इंडिया के लिए डेब्यु मैच में ही शतक लगाकर धमाल मचा दिया था. आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी.

दरअसल, वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ हैं, जो ओपनिंग करते हैं और रोहित और राहुल की गैरमौजूदगी में वह ओपनिंग में भारतीय टीम के लिए आदर्श विकल्प साबित हो सकते हैं. वह मैदान पर आते ही बड़े शॉट लगाना शुरु कर देते हैं. उनको आक्रामक अंदाज में क्रिकेट खेलना पसंद है. लोगों को उनमें वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा की झलक नजर आती है.

उन्होंने अपना वजन भी काफी कम कर लिया है. घरेलू क्रिकेट में वह खूब रन बना रहे हैं. बता दें कि पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाया था और काफी सुर्खियां भी बटोरी थी. लेकिन पिछले काफी समय से उन्हें चयनकर्ता नजरअंदाज कर रहे थे और उन्हें किसी भी मैच के लिए टीम में मौका नहीं मिल पा रहा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *