पाकिस्तान की टीम T20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने पहले ही मुकाबले में भारतीय टीम से हार गई थी. टीम इंडिया से मिली हार को पचा पाना पाकिस्तानी टीम के लिए बहुत मुश्किल हो रहा है. भारतीय टीम से हारने के बाद अब तो पाकिस्तानी टीम को छोटी टीमें भी आंख दिखाने लगी हैं. आज पाकिस्तान का जिंबाब्वे के खिलाफ मैच होना है. लेकिन इस मुकाबले से पहले जिंबाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन ने पाकिस्तानी टीम को लेकर बड़ा बयान दिया और उसकी इज्जत की धज्जियां उड़ा दी.
क्या बोले जिंबाब्वे के कप्तान?
जिंबाब्वे के कप्तान ने पाकिस्तान-जिंबाब्वे मैच से पहले इस मुकाबले को लेकर बड़ा बयान दे डाला. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि पाकिस्तान कल हमें कड़ी चुनौती देगा. उनके पास कुछ बेहतरीन गेंदबाज है. ऐसे में यह हमारे लिए बड़ी चुनौती होगी. कुछ मैचों को देखकर पता चलता है कि नई गेंद से पहले 5-6ओवर काफी चुनौतीपूर्ण रहते हैं. हमारे लिए यह एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है कि कल हम अच्छी बल्लेबाजी करें.
उन्होंने आगे कहा कि कल शाम के लिए मौसम काफी अच्छा लग रहा है. इसलिए मुझे लगता है कि हम अपने मैच प्लान पर वापस जा सकते हैं. हमारे पास बल्लेबाजी करने के लिए पूरे 20 ओवर है. मुझे लगता है कि हमारी बल्लेबाजी अच्छी दिखेगी. बता दें कि यह मुकाबला पर्थ की पिच पर खेला जाएगा, जिसको लेकर एर्विन से सवाल किया गया. तो उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि यह इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान मैच था, और यह अच्छा तेज और उछाल वाला लग रहा था. मुझे यकीन है कि हम इसका आनंद लेंगे.