एशिया कप में 10,000 से ज्यादा रन बनाने वाली सिर्फ 3 टीमें, देखें भारत और पाकिस्तान का स्थान

एशिया कप का पहला एडिशन साल 1984 में खेला गया था और अब तक इस टूर्नामेंट के 14 संस्करण आयोजित हो चुके हैं. 27 अगस्त से एशिया कप का नया संस्करण शुरू होने जा रहा है. हालांकि इस पोस्ट में हम आपको एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप 3 टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए देखते हैं

श्रीलंका

एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में श्रीलंका की टीम पहले नंबर पर आती है. श्रीलंका की टीम ने एशिया कप में 54 मैच खेले हैं और उसने 31.09 की औसत से 11817 रन बनाए हैं. श्रीलंका की टीम ने एशिया कप में 35 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि उसे 19 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

भारत

भारत की टीम लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद है. टीम इंडिया एशिया कप में अब तक 54 मैच खेल चुकी है, जिसमें से उसने 36 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि 16 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. एशिया कप में टीम इंडिया 11488 रन बनाने में कामयाब रही है और उसका औसत 42.23 है. बता दें कि एशिया कप के सबसे ज्यादा टूर्नामेंट जीतने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम दर्ज है.

पाकिस्तान

लिस्ट में भारत की चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान तीसरे नंबर पर मौजूद है. वह एशिया कप के 49 मैचों में 33.00 की औसत से 10857 रन बना चुकी है. वह एशिया कप में 28 मैचों में जीत दर्ज करने में सफल रही जबकि उसे 20 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *