ऋषभ पंत या संजू सैमसन- श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए कौन है बेहतर विकेटकीपर-बल्लेबाज, देखें आंकड़े

3 जनवरी से खेली जाने वाली भारत-श्रीलंका T20 सीरीज के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है. हालांकि इस सीरीज में भारतीय टीम काफी बदलावों के साथ उतर सकती है. कप्तान बदलना तय है. लेकिन हर किसी के मन में यह सवाल उठ रहा है कि ऋषभ पंत T20 फॉर्मेट में कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं, तो क्या उन्हें आगामी सीरीज में भी मौका मिलेगा या नहीं.

वैसे ऋषभ पंत और संजू सैमसन की काफी लंबे समय से तुलना हो रही है. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में किसका चयन करना सही रहेगा. आइए देखते हैं दोनों के आंकड़े.

T20 में बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत

ऋषभ पंत की बात करें तो वह टीम इंडिया के लिए अब तक 66 T20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें वह केवल 987 रन बना पाए हैं और इस फॉर्मेट में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी नाबाद 65 रन की है. लेकिन उनका बल्लेबाजी औसत 22.43 का है जो बहुत ही खराब है. वहीं उन्होंने विकेटकीपिंग करते हुए 54 शिकार किए हैं, जिसमें उन्होंने 27 कैच पकड़े हैं और 9 स्टंपिंग की हैं.

T20 में बतौर विकेटकीपर संजू सैमसन

संजू सैमसन की बात करें तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए अब तक केवल 16 ही T20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 296 रन बनाए हैं और उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 77 रन की रही है. उनका बल्लेबाजी औसत 21.41 रहा है. हालांकि साल 2022 में उनकी फॉर्म काफी जबरदस्त रही है. उन्होंने विकेटकीपर के रूप में 4 शिकार किए हैं जिसमें 2 कैच और 2 स्टंपिंग शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *