क्रिकेट का खेल दुनिया भर में खूब पसंद किया जाता है. लेकिन क्रिकेट के मैदान पर कई बार ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जिन्हें देखकर फैंस हैरान रह जाते हैं. कई बार आपने खिलाड़ियों को मैदान पर दूसरे खिलाड़ियों को गाली देते हुए देखा होगा. लेकिन जब भारत के दिग्गज क्रिकेटरों ने अपने ही साथी खिलाड़ियों को मैदान पर गाली दी तो लोगों के तो होश उड़ गए.
विराट कोहली
विराट कोहली को आपने मैदान पर हमेशा आक्रामक अंदाज में ही देखा होगा. वह स्लेजिंग ही खूब करते हैं. लेकिन जब भी उनके साथी खिलाड़ी मैदान पर कोई गलती कर देते हैं तो वह अपना आपा खो बैठते हैं. एक बार इंग्लैंड के विरुद्ध T20 मैच के दौरान शार्दुल ठाकुर ने खराब फील्डिंग की थी, जिस वजह से कोहली गुस्से में उन्हें गाली दे बैठे थे.
आशीष नेहरा
आशीष नेहरा भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज रहे हैं. लेकिन उन्होंने एक बार 2005 में महेंद्र सिंह धोनी को मैदान पर सबके सामने अपशब्द कहे थे. दरअसल, धोनी उस समय विकेटकीपिंग कर रहे थे और उनसे इस दौरान कुछ गलती हो गई, जिस वजह से नेहरा ने मैदान पर ही उन्हें गालियां देना शुरू कर दिया था. लेकिन बाद में नेहरा ने अपनी इस गलती के लिए उनसे माफी भी मांग ली थी. हालांकि फैंस इस वजह से बहुत नाराज हुए थे.