VIDEO- 90 मिनट में हुआ लंका दहन, 119 गेंदों में खत्म हुआ 50 ओवर का मैच, न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका को 198 रन से रौंदा

न्यूज़ीलैंड बनाम श्रीलंका (NZ vs SL) वनडे सीरीज का सीरीज आगाज हो चुका है। दोनों टीमों के बीच तीन-तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का आयोजन किया गया है। जिसका पहला मैच 25 मार्च को न्यूजीलैंड के ईडन पार्क में खेला गया। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 50 से भी कम ओवरों में ऑलआउट होकर 275 रन का लक्ष्य रखा। इसके बावजूद टीम की 198 रन से शानदार जीत हुई। क्योंकि श्रीलंका टीम दिए गए टारगेट को हासिल करने में नाकामयाब हुई।

करुणारत्ने बने कीवी टीम के लिए काल

टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 49.3 ओवर में 275 रन का लक्ष्य रखा। पहले बल्लेबाजी करते हुए फिन एलन ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेल 51 रन जोड़े। उनके अलावा रचीन रवींद्र ने 52 गेंदों पर 49 रन, ग्लेन फिलिप्स 42 गेंदों पर 39 रन और डेरिल मिशेल 58 गेंदों पर 47 रन बनाए। चाड बोवे, टॉम लेथम, हेनरी शिपले और ईश सोढ़ी क्रमशः 14 रन, 5 रन, 6 रन और 10 रन का योगदान दिया।

मैट हेनरी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। ब्लेयर टिकनर 6 रनों पर नाबाद रहे। श्रीलंका की तरफ से सर्वाधिक विकेट निकालने वाले चमिका करुणारत्ने रहे। उन्होंने 4 खिलड़ियों का विकेट अपने नाम किया। कसुन रजिता और लहिरू कुमारा के हाथों दो-दो सफलताएं लगी। दिलशान मदुशंका और दसून शानका के खाते में एक-एक विकेट दर्ज हुई।

न्यूज़ीलैंड ने 198 रन से जीता मुकाबला

जवाब में गेंदबाजी में कमाल की नजर आई श्रीलंकाई टीम बल्लेबाजी में बुरी तरह फ्लॉप हुई। टीम का कोई भी खिलाड़ी अच्छी और बड़ी पारी नहीं खेल सका। लिहाजा, 14.1 ओवर में 49 रन के स्कोर पर 7 खिलाड़ी पवेलियन लौटे। एंजेलो मैथ्यूज और चमिका करुणारत्ने (11) ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने 10 से ज्यादा रन बनाए।

वहीं, एंजेलो 18 रनों के साथ टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहें। लहिरू कुमारा ने 10 रन पथुम निसंका ने 9 रन, नुवानिदु फर्नांडो ने 4 रन, चरिथ असलंका ने 9 रन और वनिंदु हसरंगा ने 2 रन की पारी खेली। कुसल मेंडिस और दसून शानका बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे। दिलशान मदुशंका 4 रन पर नाबाद रहें। न्यूज़ीलैंड की ओर से हेनरी शिपली ने 5 विकेट ली। डैरिल मिचेल और ब्लेयर टिकनर ने दो-दो विकेट निकाली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *