VIDEO- रोमांच की हदें पार, 60 मिनट में खत्म हुआ T20 मैच, साँस रोक देने वाले मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 3 विकेट से दर्ज की जीत

साउथ अफ्रीका 3 मैचों की टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज (RSA vs WI 1st T20) की मेजबानी कर रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन में खेला गया. बारिश के कारण यह मुकाबला 11-11 ओवर का ही हो सका. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 11 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाये. जवाब में कैरिबिआई टीम ने 132 रन बनाकर 3 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया. इसके साथ ही सीरीज में वेस्टइंडीज ने 1-0 की बढ़त बना ली है.

मिलर-मगाला की तूफानी पारी ने बचाई टीम की लाज

पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत ख़राब रही. सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने पहले ओवर की पहली गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया. दूसरे ओवर में रिले रूसो महज 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने पॉवर प्ले के दौरान टीम को मुकाबले में वापसी करने का मौका ही नहीं दिया.

अफ्रीका ने महज 50 रनों के अंदर ही 3 विकेट गंवा दिए. हालाँकि, डेविड मिलर की 22 गेंदों में 48 रन की आतिशी पारी ने टीम को बड़े टोटल तक पहुंचाया. वहीं, 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये सिंसडा मगाला ने महज 5 गेंदों में 18 रन* की तूफानी पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका ने 11 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाये.

पॉवेल की आंधी में उड़ी साउथ अफ्रीका

वहीं, 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को पहले ही ओवर की 5वीं गेंद पर काइल मेयर्स के तौर पर झटका लगा. वो 6 रन बनकर पवेलियन लौट गए. लेकिन उनके साथ बल्लेबाजी करने उतरे ब्रैंडन किंग ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. हालांकि, उन्हें 8 गेंदों में 23 रन बनाकर मगाला की गेंद पर पवेलियन लौटना पड़ा. वहीं, वेस्टइंडीज की ओर से जॉन्सन चार्ल्स की 28 रन की तूफानी पारी ने टीम को मैच में बनाये रखा. वहीं, कप्तान रोवमन पॉवेल (43 रन*/17 गेंद) (Rovman Powell) ने एक छोर से तूफानी बल्लेबाजी कर टीम को 3 विकेट से जीत दिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *