भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार हरफ़नमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे के बाद अब टी20 सीरीज के लिए तैयार हैं। हार्दिक पंड्या को इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 27 जनवरी को झारखण्ड के रांची में खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों टीमें रांची पहुंच चुकी है।
रांची पहुंचने के साथ ही हार्दिक पंड्या ने सबसे पहले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह से मुलाकात की। अपनी इस मुलाकात की तस्वीर भी हार्दिक ने सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो अब तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हार्दिक पंड्या और महेंद्र सिंह धोनी पर चढ़ा शोले का रंग
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच मैच से पहले भारतीय टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से उनके घर पर मुलाक़ात की। हार्दिक पंड्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें वो महेंद्र सिंह धोनी के साथ बाइक पर सवार हैं। ये बीके बिलकुल वैसी ही है जैसी शोले फिल में धर्मेन्द्र और अमिताभ बच्चन ने चलाई थी। इसीलिए हार्दिक ने अपनी पोस्ट पर कैप्शन में लिखा ‘जल्द ही आ रही है शोले-2’
View this post on Instagram
भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड
हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।