आईपीएल 2023 के 16वें सीजन में एलीमिनेटर राउंड का मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा गया। इस मैच में पहले मुंबई इंडियंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और लखनऊ को 182 रनों का टारगेट दिया है।टीम के खिलाड़ियों ने शानदार परफॉर्मेंस किया है। इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम 81 रनों से जीती है। इसके जवाब में लखनऊ की टीम सिर्फ 101 रन ही बना पाई।
16.3 ओवर में ही लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ऑल आउट हो गए। आकाश माधवाल इस मैच में मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी रहे हैं। मैच के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी आकाश माधवाल ने कुछ बातें कही हैं।
आकाश माधवाल ने कही ये बात
आकाश माधवाल ने कहा- मैं मैच के लिए काफी प्रैक्टिस कर रहा था और मैच के लिए अपनी पारी का इंतजार कर रहा था। हालांकि मैंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है लेकिन क्रिकेट मेरा पैशन है और इस पारी का मैं साल 2018 से इंतजार कर रहा था। जब हम नेट में प्रैक्टिस करते थे, मैनेजमेंट टीम की तरफ से हमें कुछ टारगेट दिए जाते थे। हम आने वाले गेमों में अच्छा खेलने की आशा से और चैंपियन बनने के लिए खेलते आए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि निकोलस पूरन का विकेट मेरे लिए काफी खास रहा है।