न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (NZ vs ENG) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला बे ओवल माउंट माउंगानुई में खेला जा रहा है. इस टेस्ट में इंंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 435 रन बनाकर अपनी पारी को घोषित कर दी. जबकि दूसरे दिन का खेल खत्म हो जाने तक न्यूजीलैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 138 बना लिए हैं. वहीं टीम साउदी (Tim Southee) ने इस मैच के दौरान टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
Tim Southee टेस्ट क्रिकेट में की धोनी की बराबरी
न्यूजीलैंड के कप्तान टीम साउदी (Tim Southee) शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन वह बल्लेबाजी में बड़े प्रहार करने के लिए भी जाने जाते हैं. बे ओवल माउंट माउंगानुई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में साउदी 18 गेंदों में 23 रन बना कर खेल रहे हैं. उनकी पारी नें 1 चौका और 2 छक्के देखने को मिले.
उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में इस पारी के दम पर टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की बराबरी कर ली है. साउदी के 131 टेस्ट पारियों में 78 सिक्स लगा दिए है. उन्होंने इस मामले में धोनी की बराबरी कर ली है. क्योंकि धोनी के नाम 144 टेस्ट पारियों में 78 सिक्स लगाने का कारनामा किया था.
दूसरे टेस्ट में मजबूत स्थिति में हैं इंग्लैंड
न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट मैच में 267 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था. वहीं दूसरे टेस्ट में भी हार के बादल मंडराने लगे हैं., क्योंकि इंंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 435 रन बनाकर अपनी पारी को घोषित कर दिया है. जबकि दूसरे दिन का खेल खत्म हो जाने तक न्यूजीलैंड ने 7 विकेट खो दिए और सिर्फ रन बने हैं 297.
इस छक्के के साथ टेस्ट क्रिकेट में 78 छक्के मारने के मामले में एमएस धोनी की बराबरी कर ली है टिम साऊदी ने #NZvsENG #NZvENG #TimSoutheepic.twitter.com/SudMpyTqRT
— I ذیشان I ज़ीशान ② (@zeeshan_naiyer2) February 25, 2023
ऐसे में कप्तान टीम साउदी (Tim Southee) से काफी उम्मीदें होगी कि वह तीसरे दिन अपनी टीम के लिए एक बड़ी पारी खेले. अगर इस मैच में इंग्लैड को 250 रनों की बढ़त भी मिलती है तो वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना नहीं चाहेंगी. ऐसे में यह मुकाबला भी न्यूजीलैंड के हाथ से फिसलता हुए नजर रहा है. अगर इग्लैंड इस मैच को जीतने में सफल रहती है तो इंग्लैंड सीरीज पर क्लीन स्वीप कर लेगी.