VIDEO- कैप्टन कूल का लाइव मैच में फूटा गुस्सा, साथी खिलाड़ी भी खाए खौफ, वायरल हुआ एमएस धोनी का दंग कर देने वाला वीडियो

महेंद्र सिंह धोनी को ‘कैप्टन कूल’ कहा जाता है. धोनी ने ये तमगा पिछले 17 वर्षों के दौरान टीम इंडिया और IPL में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए हासिल किया है. दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी मैच के दौरान चाहे परिस्थिति कोई भी हो बिल्कुल शांत रहते हुए अपनी रणनीति को अमल में लाते हैं और यही उनकी बतौर कप्तान अर्जित सफलता का मूल मंत्र है. यही वजह है कि भारत ही क्या पूरी दुनिया में उन्हें कैप्टेन कूल के नाम से जाना जाता है. लेकिन धोनी (MS Dhoni) भी इंसान ही हैं और कभी कभी हमने भी उन्हें साथी खिलाड़ियों पर आपा खोते हुए देखा है. धोनी के गुस्से वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल हुआ कैप्टन कूल का गुस्सैल अंदाज
आमतौर पर धोनी (MS Dhoni) मैच के दौरान बिल्कुल शांत रहते हैं और बहुत ही शांति से अपने गेंदबाजों को गेंद की दिशा और क्षेत्ररक्षको को फिल्डिंग पर सजाते हुए दिखते हैं लेकिन उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जो बैंगलोर के साथ चेपक स्टेडियम में खेले गए मैच का है. विकेट के पीछे खड़े धोनी किसी फिल्डर पर गुस्से से देखते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्डर का पता नहीं चल पाया है लेकिन धोनी के गुस्से वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.


एमएस धोनी का ये सीजन हो सकता है आखिरी IPL
संभावना जताई जा रही है कि एमएस धोनी (MS Dhoni) अपना आखिरी IPL खेल रहे हैं. इस सीजन के बाद वे सीएसके के साथ तो दिखेंगे लेकिन बतौर खिलाड़ी और कप्तान नहीं बल्कि किसी दूसरे रुप में. यही वजह है कि 16 वें सीजन में मैच चाहे चेन्नई में हो या फिर चेन्नई के बाहर धोनी के फैंस उन्हें देखने और उनका समर्थन करने के लिए बड़ी संख्या में जुट रहे हैं.

ऐसा रहा है माही का IPL करियर
एमएस धोनी (MS Dhoni) का IPL करियर बेहद शानदार रहा है. वे IPL के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज हैं तो वहीं दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं. धोनी ने 2008 से अबतक कुल 241 IPL मैच खेले हैं जिसमें 39.37 की औसत और 135.71 की स्ट्राइक रेट से 5039 रन बनाए हैं. इस दौरान धोनी के बल्ले से 24 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 84 है. इसके अलावा धोनी ने 141 कैच और 40 स्टंपिंग भी की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *