VIDEO- ईशान ने कर दी सरेआम गिल की पिटाई, तो जीजा की कुटाई देख हंसी नहीं रोक पाए सारा के भाई अर्जुन तेंदलकर

आईपीएल 2023 में शानदार और रोचक मुकाबले खेले जा रहे हैं. सभी टीमें 16वें सीजन का खिताब अपने नाम करने के पूरी जद्दोजहद करते हुए विपक्षी टीमों को फाइट दे रही हैं. वहीं इस लीग का 35वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अहमंदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

इस मैच के लिए दोनों टीमें मैदान अभ्यास के लिए पहुंच गई है. वहीं इस दौरान शुभमन गिल (Shubman Gill) और ईशान का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें ईशन गिल को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं. जिस पर सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) के भाई अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) अपनी हंसी नहीं रोक पाए. इस पूरी घटना का वीडियो MI ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

ईशान ने गिल को लगाए थप्पड़ तो Arjun Tendulkar हुए खुश
IPL 2023 में पहली बार गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. लेकिन इस मैच से पहले दो खिलाड़ी आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच थप्पड़ बाजी भी हो गई. यह मजाकिया लड़ाई शुभमन गिल और इशान किशन के बीच हुआ. दोनों खिलाड़ियों ने इस दूसके पर थप्पड़ों को बरसात कर दी.

हुआ कुछ यूं था कि मुंबई इंडियंस के सालामी बल्लेबाज ईशान किशन गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज के पक्के दोस्त है. वहीं इस मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर अभ्यास करने के लिए मैदान में एंट्री कर रहे थे. तो इस दौरान ईशान गिल का इंंतजार करते हुए गेट पर ही खड़े थे. उन्होंने गिल के मैदान में घुसते हुए उन्हें मजाकिया अंदाज में दनादन थप्पड़ मारने शुरू कर दिया.

वहीं बगल हाल ही मुंबई इंडियंस के डेब्यू करने वाले अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) इन दोनों खिलाड़ियों के पास गुजर रहे थे. अर्जुन भी शुभमन गिल (Shubman Gill) की पिटाई देखते हुए अपनी हंसी नहीं रोक पाए.वह यह सब नजारा देखते हुए आगे बढ़ जाते हैं. उनका यह रिक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

गिल का सारा तेंदुलकर के संग जुड़ चुका है नाम
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का नाम सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) के संग कई बाद जुड़ चुका है, इन दोनों रिलेशनशिप को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार हमेशा गर्म रहता है, फैंस गिल और सारा के रिश्ते के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक रहेते हैं. दोनों का नाम एक दूसरे के साथ जुड़ चुका है.

शुभमन गिल के सारा तेंदुलकर को भी डेट कर चुके हैं. हालांकि, इस बारे में दोनों ने कभी खुलकर बात नहीं की है. वहीं जब भी सारा तेंदुलकर स्टेडियम मे मौजूद रहती है तो फैंस को को यह कहते हुए सुना जाता है कि हमारी भाभी कैसी हो सारा तेंदुलकर जैसी हो. वहीं हाल ही में सारा अर्जुन तेंदुलकर के आईपीएल में मैदान अपने भाई के डेब्यू मैच में स्पोर्ट करने पहुंची थी तो इसी बीच एक फैन ने यह कह दिया था कि “शुभमन गिल जब मैच खेलने आएगा तो किसे सपोर्ट करोगी?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)


गिल को अर्जुन का जीजा बताकर दिया जाता है ट्रोल
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपनी बल्लेबाजी से विश्व भर में अपना लोहा मनवाला है.उसकी वजह से फैंस भी उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) से भी उतनी अपेक्षा रखते हैं कि बाप की तरह बेटा भी क्रिकेट में उनका नाम रौशन करेगा. लेकिन अर्जुन तेंदुलकर अपना खराब प्रदर्शन की वजह से फैंस के निशाने पर आ जाते हैं.

उन्हें शुभमन गिल से सीखने के सलाह देने लगते हैं. उन दिनो की बात जब गिल ने वनजे में डबल सेंचुकी लगाई और अर्जुन घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे वह (Arjun Tendulkar) छत्तीसगढ़ और गोवा के बीच खेले जा रहे मुकाबले में पूरी तरह से फ्लॉप रहे. जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल के नाम से ट्रोल किया गया. एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा, ”कुछ सीखो अपने जीजा से अर्जुन, वो दोहरा शतक लगा रहा और तूम विकेट नहीं ले पा रहे हो”, ये ऐसी पहली घटना नहीं इससे पहले भी अर्जुन को इससे पहले भी ऐसी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *