VIDEO- अफ़ग़ानी गेंदबाज के डर से नसीम शाह ने खुद ही विकेटों पर दे मारा बल्ला, तो इमाद वसीम ने लगाई फटकार

सयुक्त अरब अमीरात में अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान के बीच तीन मैचो की टी20 श्रृंखला खेली जा रही है। इस श्रृंखला में पाकिस्तान टीम के अनुभवी खिलाड़ी बाबर आजम और रिजवान को पीएसएल के बाद आराम दिया गया है। युवाओं से भरी इस पाक टीम की कप्तानी हरफनमौला खिलाड़ी शादाब खान को सौपी गई है। नई नवेली पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाज ने अफगान के खिलाफ पहले टी20 मैच में घुटने टेक दिए।

पूरी टीम मिलकर 100 रन के आकंडे़ को भी नहीं छू सकी और उससे पहले ही ऑल आउट हो गई। इसी बीच पाक टीम के उछल्ले बल्लेबाज नसीम शाह राशिद खान एंड कम्पनी के गेंदबाजो से इतना सहम गए कि खुद ही डर के मारे अपना बल्ला स्टंप की गिल्लियों (Naseem Shah Hit Wicket) में मार बैठे और हिट-विकेट आउट हो गए। इसका अंदाजा आप खुद इस वायरल हो रही वीडियो को देख कर लगा सकते हैं।

खुद आउट हुए नसीम शाह
पाकिस्तान की टीम पीएसएल के बाद पहली बार अफगानिस्तान से लोहा लेने के लिए यूएई के शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर उतरे। इस बार यह टीम अपने बिना सीनियर खिलाड़ियों के मैदान पर उतरी थी। पहले मुकाबले में जहां शान मसूद और इफ्तिखार को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया। वहीं शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ को आराम दिया गया है। इन खिलाड़ियों के टीम में नही होने का असर पहले ही मुकाबले में दिखने लगा।

इस मैच में पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज ढ़ाई के आंकड़े को भी नहीं पार कर सका और एक- एक कर सभी बल्लेबाज सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसी का असर तेज गेंदबाज नसीम शाह की बल्लेबाजी के दौरान भी देखने को मिला था। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें शाह खुद ही विकेट में बल्ला मार (Naseem Shah Hit Wicket) कर आउट हो रहे है।

इस प्रकार आउट हुए नसीम शाह
दरअसल, पारी का 16 ओवर चल रहा था। इस दौरान पाक टीम के 7 विकेट गिर चुके थे। तभी नसीम शाह को भी हाथ खोलने का मौका मिला था। लेकिन, जैसे-तैसे कर के उन्होंने 6 गेंदो में 2 रन बनाए। वहीं इसके बाद वह एक बड़े शॉट की खोज में थे। लेकिन, मोहम्मद नबी उन्हें बड़ा शॉट खेलने का मौका ही नहीं दे रहे थे।

इसी बीच नसीम शाह की झलझलाहट बढ़ गई और ओवर की तीसरी गेंद पर नबी को फिर से लंबा शॉट लगानी की ठानी। इस बार गेंद उनके पैट पर लगी और डर के मारे बल्ला खुद ही उन्होंने स्टंप की गिल्लियों में दे मारा और वह हिट-विकेट आउट हो गए। वापसी जाते समय उन्हें खुद भी समझ नहीं आया कि उनके साथ क्या हुआ। यहीं बात वह अपनी साथी खिलाड़ी को भी बोलते हुए कैमरे में भी कैद हुए।

पाक को मिली शर्मनाक शिकस्त
पाकिस्तान टीम के कप्तान शादाब खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी पाक टीम महज 92 रन ही बना सकी। जवाब में लक्ष्य का पीठा करने उतरी अफगान की टीम ने यह लक्ष्य 4 विकेट खोकर महज 17.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस मुकाबले में सबसे ज्यादा फारूफी-अजमातुल्लाह और मोहम्मद नबी ने 2-2 विकेट चटकाए। इशके अलावा नबी ने 38 गेंदो की शानदार पारी खेली। मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच बने। सीरीज में अफगानिस्तान ने 1-0 की बढ़त बना ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *