भारतीय टीम को अगले महीने से शुरू होने जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के विरुद्ध पहला मैच खेलना है. इस समय टीम इंडिया तैयारियों में जुटी हुई है. लेकिन इसी बीच भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक भारत का एक ऑलराउंडर खिलाड़ी चोटिल हो गया है और उसके आईसीसी के मेगा टूर्नामेंट में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है.
चोटिल हुआ ये धाकड़ ऑलराउंडर
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को खेला था, जिसे जीत लिया. हालांकि इस मैच से पहले बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की कि टीम इंडिया का एक धाकड़ ऑलराउंडर चोटिल हो गया है और इस वजह से वह निर्णायक मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहा और वो धाकड़ ऑलराउंडर कोई और नहीं बल्कि दीपक हुड्डा है.
तीसरे मैच से पहले बीसीसीआई ने प्लेइंग इलेवन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- दीपक हुड्डा पीठ की चोट के कारण तीसरे INDvAUS T20I के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. बता दें कि दीपक हुड्डा को यह चोट पीठ में लगी है. हालांकि उनकी चोट कितनी गंभीर है, अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. ना ही बीसीसीआई ने इस संबंध में कोई स्पष्टीकरण दिया है.
T20 वर्ल्ड कप में खेलने पर सस्पेंस
दीपक हुड्डा की चोट कितनी गंभीर है और उन्हें ठीक होने में कितना समय लगेगा, अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. दीपक हुड्डा T20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा है. लेकिन वह T20 वर्ल्ड कप से पहले ठीक हो जाएंगे और खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं, अभी तक इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है.