IND vs SA: ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जीतने के बाद भी इन 3 खिलाड़ियों का प्लेइंग XI से बाहर होना तय, ना के बराबर रहा प्रदर्शन

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को T20 सीरीज में 2-1 से हरा दिया है. अब भारतीय खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 28 सितंबर से शुरू होने जा रही T20 सीरीज की तैयारियों में जुट गई हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वही खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे, जो ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेले थे. हालांकि मोहम्मद शमी की फिर से वापसी हो सकती है, जो कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए थे. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से सीरीज तो जीत गई. लेकिन कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत खराब रहा और ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध सीरीज में उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना मुश्किल है.

इन तीन खिलाड़ियों को शायद नहीं मिलेगा प्लेइंग इलेवन में मौका

ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध T20 सीरीज में हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और युज़वेंद्र चहल काफी महंगे साबित हुए. इन तीनों ने ही जमकर रन लुटाए. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध सीरीज में हर्षल पटेल की जगह दीपक चाहर को और भुवनेश्वर कुमार की जगह मोहम्मद शमी को खेलने का मौका मिल सकता है. वहीं चहल की जगह अश्विन प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं.

ये है भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज का पूरा शेड्यूल

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में 28 सितंबर को शाम 7 बजे से खेला जाएगा. दूसरा T20 मैच 2 अक्टूबर को गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में, तीसरा और आखिरी मुकाबला 4 अक्टूबर को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

ऐसी है दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की T20 टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *