भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में तीन टी-20 मैचों की सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला गया और इस मुकाबले में टीम इंडिया को 6 विकेट से शानदार जीत मिली. ऑस्ट्रेलिया द्वारा मिले 187 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर और 1 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया.
भारत की तरफ से टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली और सूर्कुमार यादव ने अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि इस मुकाबले में अक्षर पटेल ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए.
विराट कोहली ने तोड़ा राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड
भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन से राहुल द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दूसरे नंबर पर आ गए हैं.
राहुल द्रविड़ के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 24,064 रन दर्ज हैं, जबकि विराट कोहली ने 471 मैचों में ही 24078 रन बना लिए हैं. बात करें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की तो पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर काबिज हैं. उन्होंने भारत के लिए 34357 रन बनाए.
T20 में भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान बने रोहित
यह मुकाबला जीतने के साथ ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया. बतौर कप्तान रोहित शर्मा की ये अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में 33वीं जीत थी, जबकि विराट कोहली ने कप्तान रहते हुए 32 टी20 मैचों में टीम इंडिया को जीत दिलाई थी.
इस मामले में भारत के पीछे छूटी पाकिस्तान की टीम
इस मैच में जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने के मामले में पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है. टीम इंडिया ने साल 2022 में अब तक 21 टी20 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान की टीम के नाम दर्ज था. पाकिस्तान ने साल 2017 में कुल 20 T20 मैच जीते थे.