सबसे ज्यादा T20I खेलने वाले विश्व के टॉप 5 बल्लेबाज, इस स्थान पर हैं रोहित-विराट

27 अगस्त से शुरू होने जा रहा एशिया कप-2022 T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. यानी इस बार एशिया कप में होने वाले मुकाबले और भी ज्यादा रोमांचक होंगे. T20 फॉर्मेट सबसे ज्यादा लोकप्रिय है और इसके पीछे की वजह है इस फॉर्मेट में बल्लेबाजों के बल्लेबाजी करने का तरीका. इस फॉर्मेट में बल्लेबाजों को कम ओवर खेलने पड़ते हैं और इस वजह से वह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं. आज हम आपको सबसे ज्यादा T20 मैच खेलने वाले विश्व के टॉप पांच बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं.

रोहित शर्मा

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा T20 मैच खेलने का रिकॉर्ड भारत के कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. अब तक रोहित शर्मा 132 अंतरराष्ट्रीय T20 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 3487 रन बनाए हैं और 4 शतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 118 रन रहा है.

शोएब मलिक

शोएब मलिक पाकिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जो इस सूची में दूसरे पायदान पर आते हैं. 2006 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय T20 में डेब्यू किया था. तब से लेकर 2021 तक उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर 124 टी-20 मैच खेले.

मार्टिन गुप्टिल

मार्टिन गुप्टिल न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल टी-20 में कई धमाकेदार पारियां खेली है. वह अंतरराष्ट्रीय टी20 में 121 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 3497 रन बनाए हैं.

महमूदुल्लाह रियाद

महमूदुल्लाह रियाद बांग्लादेश के बल्लेबाज हैं, जो 2007 से T20 क्रिकेट खेल रहे हैं और अब तक वह 119 अंतरराष्ट्रीय T20 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है और उन्होंने 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं.

मोहम्मद हफीज

अंतरराष्ट्रीय T20 में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले पांचवे क्रिकेटर मोहम्मद हफीज हैंं. 2006 में उन्होंने पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय टी-20 में डेब्यू किया था और उन्होंने अपने करियर में 119 T20 मैच खेले.

विराट कोहली हैं इस नंबर पर

सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय T20 मैच खेलने के मामले में विराट कोहली फिलहाल 14वें पायदान पर बने हुए हैं. अब तक वह 99 अंतरराष्ट्रीय T20 मैच खेल चुके हैं. जल्द ही वह अपने 100 मुकाबले पूरे कर लेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *