3 जनवरी से भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज खेलते हुए नजर आएगी. फिर दोनों टीमें वनडे सीरीज भी खेलेंगी. हालांकि अगले महीने से शुरू होने वाली सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ी खुशखबरी मिली है. आगामी सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं और यह खबर सुनकर रोहित शर्मा के फैंस खुशी से झूम उठेंगे.
दरअसल, पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे, क्योंकि अभी तक उनके अंगूठे की चोट ठीक नहीं हुई है. रोहित को ये चोट बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान लगी थी और ऐसी खबरें आई थी कि रोहित को अभी मैदान पर वापसी करने में समय लगेगा.
हालांकि हाल ही में रोहित शर्मा को मैदान पर नेट प्रैक्टिस करते हुए देखा गया, जिसके बाद उनके श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में खेलने की संभावना बढ़ गई है. रोहित को रविवार को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के शरद पवार क्रिकेट एकेडमी ग्रउंड पर प्रैक्टिस करते हुए देखा गया. उन्होंने अकेले 15 मिनट तक नेट पर प्रैक्टिस की थी.
वह सोमवार को मुंबई रणजी टीम के साथ भी नेट प्रैक्टिस करते हुए दिखे और वह मुंबई क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में भी पहुंचे थे. ऐसे में रोहित आगामी सीरीज में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं और उनके फैंस के लिए यह खबर खुश कर देने वाली है, क्योंकि रोहित को पिछले कुछ दिनों में बहुत कम खेलते हुए देखा गया है.