वीडियो: 300+ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज ने बनाए रन, जड़े 6 छक्के और 4 चौके, टूटा युवराज सिंह का अटूट महाविश्व रिकॉर्ड, पारी देखकर हर कोई हुआ दंग

T20 वर्ल्ड कप 2022 का रोमांच बढ़ता जा रहा है. हाल ही में T20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मैच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा. इस मुकाबले में एक बल्लेबाज ने अपने बल्ले से गदर मचा दिया और ऐसी पारी खेली कि देखने वालों के होश उड़ गए. इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 6 छक्के और 4 चौके भी लगाए और इसी के साथ उसने भारत के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह का ना टूटने वाला महा रिकॉर्ड भी तोड़ डाला.

बल्लेबाज ने खेली आतिशी पारी

श्रीलंका के विरुद्ध मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्कस स्टोइनिस ने बल्ले से खूब धमाल मचाया. उन्होंने 18 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए और अपनी पारी में 6 छक्के और 4 चौके भी लगाए. उनकी इस पारी की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया की टीम मुकाबला जीतने में कामयाब रही. इस तूफानी पारी के साथ ही मार्कस स्टोइनिस ने भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह का एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ दिया, जो सालों से बरकरार था.

टूटा युवराज सिंह का विश्व रिकॉर्ड

दरअसल, T20 वर्ल्ड कप में 300 प्लस के स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड पहले युवराज सिंह के नाम दर्ज था, जिन्होंने 2007 के T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के विरुद्ध मैच में 300 प्लस के स्ट्राइक रेट के साथ 58 रन की पारी खेली थी. लेकिन अब इस मामले में युवराज सिंह पीछे हो गए हैं और मार्कस स्टोइनिस ने कब्जा कर लिया है. उन्होंने श्रीलंका के विरुद्ध 327.78 के स्ट्राइक रेट से 59 रन की नाबाद पारी खेली.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

300 प्लेस स्ट्राइक रेट के साथ उच्चतम T20WC स्कोर-

59* – मार्कस स्टोइनिस बनाम श्रीलंका (2022)
58 – युवराज सिंह बनाम इंग्लैंड (2007)
54* – शोएब मलिक बनाम स्काटलैंड (2021)
46* – जे मुबारक बनाम केनिया (2007)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *