रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को अगले साल वनडे वर्ल्ड कप खेलना है, जिसके लिए टीम इंडिया तैयारियों में जुट गई है. रोहित का रिकॉर्ड भी वनडे में काफी शानदार रहा है. वहीं विराट कोहली भी वनडे में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि विराट कोहली, युवराज सिंह और रोहित शर्मा में से कौन-सा बल्लेबाज है, जो वनडे में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट हुआ है. अगर नहीं तो चलिए देखते हैं तीनों के आंकड़े.
युवराज सिंह
युवराज सिंह भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर रह चुके हैं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया और भारत को 2011 वनडे वर्ल्ड कप जिताने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी. युवराज ने अपने वनडे करियर में 301 मैच खेले, जिसमें वह 18 बार शून्य पर आउट हुए थे.
विराट कोहली
विराट कोहली की बात करें तो वह वनडे क्रिकेट में भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं. वनडे में अब तक वह 262 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 15 बार ऐसा हुआ, जब वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
रोहित शर्मा
अगर रोहित शर्मा की बात करें तो वह अब तक टीम इंडिया के लिए 233 वनडे मैच खेल चुके हैं और इस दौरान 14 बार उन्हें शून्य पर आउट होकर पवेलियन वापस लौटना पड़ा.