भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया ने T20 सीरीज खेली थी और उस सीरीज में अर्शदीप सिंह ने कमाल का प्रदर्शन भी किया था. अर्शदीप सिंह भारतीय टीम के लिए T20 में अब तक 21 पारियों में गेंदबाजी कर चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि T20 में शुरुआती 21 पारियों में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और शार्दुल ठाकुर में से किसने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए. अगर आप नहीं जानते तो चलिए हम आपको बता देते हैं.
बुमराह, अर्शदीप और शार्दुल कौन है सबसे आगे
अगर अर्शदीप सिंह की बात करें तो अपने T20 करियर की शुरुआत 21 पारियों में अर्शदीप सिंह 33 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. वहीं जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर ने अपने T20 करियर की शुरुआत 21 पारियों में 28-28 विकेट चटकाए. यानी अर्शदीप ने इन दोनों से ज्यादा विकेट चटकाए हैं.
वैसे अर्शदीप सिंह भारतीय टीम के लिए भविष्य में बहुत महत्वपूर्ण गेंदबाज बन सकते हैं और वह जसप्रीत बुमराह की जगह भी ले सकते हैं. उन्हें टीम इंडिया में डेब्यू किए हुए बहुत ज्यादा समय नहीं हुआ, लेकिन उन्होंने अपनी एक अलग जगह बना ली है. बुमराह की गैरमौजूदगी में T20 वर्ल्ड कप में भी उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था.
अगर शार्दुल ठाकुर की बात करें तो वह काफी बेहतरीन खिलाड़ी हैं. आईपीएल में भी उनका रिकॉर्ड काफी शानदार है. शार्दुल अच्छी गेंदबाजी तो कर ही लेते हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर वह बल्ले से बड़े शॉट खेलने की ताकत भी रखते हैं. इसी वजह से शार्दुल ठाकुर की अहमियत भी टीम इंडिया के लिए बहुत ज्यादा है.