भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मुकाबला शुक्रवार को खेला गया था और इस मुकाबले को भारतीय टीम हार गई. इससे पहले टीम इंडिया ने T20 सीरीज खेली थी, जिसे 1-0 से अपने नाम किया था. हालांकि भारतीय फैंस को टीवी पर T20 सीरीज के मुकाबले देखने नहीं मिले. लेकिन बहुत से फैंस ऐसे भी हैं, जो पहला वनडे मुकाबला भी टीवी पर नहीं देख पाए.
अगर आपको भी पहला वनडे मैच टीवी पर देखने नहीं मिला, तो आपके लिए अच्छी खबर है. दूसरे वनडे से पहले भारतीय फैंस को अच्छी खबर मिली है. पहला वनडे अगर आप नहीं देख सके तो कोई बात नहीं. आप दूसरा वनडे मुकाबला अपने घर बैठे टीवी पर देख सकते हैं. अगर आपको नहीं पता कि आप कैसे दूसरा वनडे देख सकते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं.
कैसे देख सकते हैं भारत-न्यूजीलैंड दूसरा वनडे
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच सुबह 7:00 बजे से हैमिल्टन के सीडन पार्क में खेला जाएगा. इस मुकाबले का लाइव प्रसारण आप घर बैठे टीवी पर देख सकते हैं. यह मैच डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर प्रसारित होगा. वहीं अगर आपको लाइव स्ट्रीमिंग का मजा लेना है तो इसके लिए आपको अमेज़न प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा.
IND vs NZ Live Streaming: When and Where to Watch India vs New Zealand 2nd ODI Match on TV & Online, Read Here https://t.co/7azgI2O6gJ
— NEWS BUZZ (@NewsbuzzLive) November 26, 2022
दूसरे वनडे में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव.