वीडियो: दूसरे वनडे से पहले टीम इंडिया में छाया खुशी का माहौल, खबर सुन भारतीय फैंस भी झूम उठे

शिखर धवन की कप्तानी में पहला वनडे हारने के बाद भारतीय टीम कल दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी, जिसे जीतकर टीम इंडिया की निगाहें सीरीज में 1-1 से बराबरी करने पर होंगी. दूसरा वनडे मुकाबला कल सुबह 7:00 बजे से खेला जाएगा. हालांकि दूसरे वनडे से पहले भारतीय टीम में खुशियों का माहौल है. टीम इंडिया को एक अच्छी खबर मिली है, जिसे सुनकर भारतीय फैंस भी खुशी से झूम उठे.

दूसरे वनडे से पहले भारतीय टीम में दौड़ी खुशी की लहर

भारतीय टीम दूसरा वनडे मैच खेलने के लिए हैमिल्टन पहुंच चुकी है. टीम बस से उतरते हुए भारतीय खिलाड़ी काफी खुश नजर आए. खासतौर पर अर्शदीप सिंह को तो भांगड़ा करते हुए देखा गया. वैसे टीम इंडिया इस वजह से भी काफी खुश है क्योंकि जल्द ही भारतीय टीम का एक स्टार गेंदबाज मैदान पर फिर से वापसी करने को तैयार है और उसके आते ही टीम इंडिया की गेंदबाजी भी काफी मजबूत हो जाएगी.

हम बात कर रहे हैं भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की, जो काफी समय से चोटिल होने की वजह से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे और इस वजह से वह T20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाए और भारत T20 वर्ल्ड कप हार गया था. लेकिन अब जसप्रीत बुमराह एक बार फिर से मैदान पर वापसी करने को पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं.

जसप्रीत बुमराह के टीम इंडिया में वापसी की खबर सुनते ही भारतीय क्रिकेट प्रेमी भी खुशी से झूम उठे हैं और भारतीय क्रिकेटर भी खुश होंगे, क्योंकि बुमराह टीम इंडिया के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और उनके बिना टीम इंडिया के लिए बड़े मुकाबला जीतना बहुत मुश्किल हो जाता है. इसी वजह से हर किसी को बुमराह के वापसी का बेताबी से इंतजार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *