क्रिकेट का खेल लोगों को बहुत पसंद आता है. क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम में जाकर मैच देखना काफी पसंद करते हैं. लेकिन कई बार क्रिकेट के मैदान पर बहुत सी ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिन्होंने लोगों को हिला कर रख दिया. ऐसा ही कुछ एक बार क्रिकेट के मैदान पर फिर से हो गया. एक मैच के दौरान मैदान पर एक बड़ा हादसा हो गया और खिलाड़ी की मौत हो गई. हर कोई इस घटना के बारे में जानकर हैरान हो रहा है.
लाइव मैच के दौरान हुई क्रिकेटर की मौत
पाकिस्तान में खेले जा रहे एक क्रिकेट मैच के दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ. खिलाड़ी मैदान पर फील्डिंग कर रहे थे. उस्मान शिनवारी नाम के खिलाड़ी फील्डिंग करते हुए अचानक से बेहोश हो गए. सब उनकी तरफ भागे और उन्हें उठाने की कोशिश की. लेकिन उन्हें होश नहीं आया. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थी. इस घटना के बाद मैदान पर मौजूद बाकी खिलाड़ी सदमे में आ गए हैं.
During a match between Burger Paints and Friesland , Usman Shinwari fell down due to heart attack and was brought to the hospital immediately where he couldn’t survive. RIP pic.twitter.com/YKnnawSiTq
— Tahir Jamil Khan (@TahirJamilKhan3) September 25, 2022
दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
डॉक्टरों ने उस्मान शिनवारी की जांच के बाद बताया कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग भी हैरान है. उस्मान शिनवारी के साथी खिलाड़ियों को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा कि अब उनके साथी इस दुनिया में नहीं रहे. उस्मान शिनवारी काफी लंबे समय से क्लब के साथ कॉरपोरेट क्रिकेट खेल रहे थे.
लोगों को हुई गलतफहमी
उस्मान शिनवारी नाम के जिस क्रिकेटर की मौत मैदान पर दिल का दौरा पड़ने से हुई, उसको लेकर सोशल मीडिया पर कुछ गलत खबरें भी फैलाई गई, जिनमें यह दावा किया गया कि ये वही उस्मान शिनवारी हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेला है. लेकिन बाद में पाकिस्तानी पत्रकारों ने इन सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए बताया कि यह उस्मान शिनवारी कॉरपोरेट क्रिकेट खेलते हैं.