भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर चल रहे थे. ऐसी खबरें आ रही हैं कि अब रोहित की चोट ठीक हो चुकी है और उन्होंने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. रोहित के फैंस उनको जल्द से जल्द खेलते हुए देखना चाहते हैं. लेकिन नए साल की शुरुआत से पहले रोहित शर्मा को तगड़ा झटका लग सकता है और यह खबर सुनकर हिटमैन के फैंस भी निराश हो सकते हैं. आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा माजरा.
नए साल की शुरुआत से पहले रोहित को लग सकता है झटका
जैसा कि आप सब जानते हैं कि भारतीय टीम रोहित की कप्तानी में इस साल T20 वर्ल्ड कप हार गई थी. इसके बाद से ही रोहित को भारत की T20 कप्तानी से हटाने की बातें चल रही है. हालांकि अब तो ऐसी खबर भी आ रही हैं कि रोहित शर्मा को केवल T20 कप्तानी से ही नहीं, बल्कि वनडे कप्तानी से भी हटाया जा सकता है.
यानी रोहित शर्मा से 2 फॉर्मेंट की कप्तानी छीनी जा सकती है और यह खबर रोहित के लिए यह बहुत बड़ा झटका होगा. उन्हें टीम इंडिया का कप्तान बने हुए लगभग 1 साल हुआ है. इससे पहले ही उनसे कप्तानी छीन ली जाएगी. रोहित शर्मा के फैंस यह खबर सुनकर बहुत ज्यादा निराश होंगे. नए कप्तान को लेकर बीसीसीआई एक-दो दिन में ही घोषणा कर सकती है.