कोहली vs रोहित vs पंत : एशिया कप 2018 के बाद इन तीनों ने खेले हैं लगभग बराबर मै, देखें किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन-शतक

एशिया कप का आखरी सीजन साल 2018 में आयोजित हुआ था, जिसमें फाइनल मैच भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 3 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. बता दें कि यह मुकाबला 28 सितंबर 2018 को खेला गया था. एशिया कप 2018 के बाद से भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत ने लगभग बराबर मैच खेले हैं. अब देखने वाली बात यह है कि इन तीनों में से किसने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. आइए देखते हैं

विराट कोहली

एशिया कप 2018 के बाद भारतीय टीम के बेहतरीन दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 119 मैच खेले हैं, जिनकी 134 पारियों में 48.28 की औसत से 5698 रन बनाए हैं. वह 12 शतक और 37 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे और उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 254 रन रहा. एशिया कप 2018 के बाद विराट कोहली ने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

रोहित शर्मा

भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप 2018 के बाद 113 मैच खेले हैं, जिनकी 125 पारियों में 46.69 की बेहतरीन औसत से 5370 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने एशिया कप 2018 के बाद 16 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 212 रन रहा है. रोहित शर्मा एशिया कप 2018 के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज है.

ऋषभ पंत

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत काफी कम समय में ही टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. उन्होंने एशिया कप 2018 के बाद 105 मैचों की 115 पारियों में 36.11 की औसत से 3611 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 18 अर्धशतक निकले और उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 159 रन रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *