करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं रोहित शर्मा, साल 2022 में पहली बार हुआ ऐसा, विराट कोहली से भी बुरा है हाल

भारतीय टीम के कप्तान और ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए साल 2022 कुछ खास नहीं गुजरा है. इस साल रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप हार गई और तब से उनकी कप्तानी जाने की खबरें आ रही हैं. इस समय रोहित शर्मा अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. इस साल रोहित का हाल विराट कोहली से भी बुरा हो गया है. आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा माजरा.

दरअसल, साल 2022 में रोहित शर्मा कोई भी अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं लगा सके. 2013 के बाद ऐसा पहली बार हुआ जब पूरे साल इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके बल्ले से कोई भी शतकीय पारी नहीं निकली. इस साल उन्होंने 39 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें वह 995 रन ही बना पाए और उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी नाबाद 76 रन की रही. रोहित शर्मा ने 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. लेकिन वह उस समय मध्यक्रम में खेलते थे.

हालांकि 2013 में उनको ओपनिंग करने का मौका मिला और तब से वह हर साल भारतीय टीम के लिए शतक लगाते आ रहे थे. लेकिन यह साल उनके लिए बिना शतक के ही निकल गया. रोहित के लिए सबसे अच्छा साल तो 2019 रहा था, जब उन्होंने 10 शतक लगाए थे. इस साल रोहित शर्मा बहुत चोटिल भी हुए, जिस वजह से उन्हें कई बार टीम से बाहर भी होना पड़ा. अब देखना होगा कि रोहित के लिए 2023 कैसा रहता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *