VIDEO- सुरेश रैना के बल्ले से आया तूफान, 225 की स्ट्राइक रेट से 8 गेंदों में इतने रन ठोक टीम को दिलाई बड़ी जीत, वायरल हुआ वीडियो

भारतीय क्रिकेट जगत के पूर्व स्टार ऑलराउंडर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास भले ही ले लिया हो. लेकिन, उन्होंने क्रिकेट खेलना अभी तक नहीं छोड़ा है. रैना ने आईपीएल 2023 से पहले ही क्रिकेट के मैदान पर चौके-छक्के लगाने शुरू कर दिए हैं. भारत के दक्षिणी भाग में खेली जा रही कन्नड़ चलनचित्र लीग में सुरेश रैना ने आतिशी बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.

Suresh Raina के बल्ले से आया तूफान, 8 गेंदों में ठोके 20 रन

दरअसल, कन्नड़ चलनचित्र कप की शुरुआत 24 फरवरी से हुई. इस लीग में कई क्रिकेटर्स अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. हालांकि, इस लीग में खेलने वाले अधिकतर खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. कन्नड़ की फेमस लीग में फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेताओं ने भी शिरकत की है. कप का पहला मुकाबला सुरेश रैना की कप्तानी वाली गंगा वारीयर्स और क्रिस गेल की होयसला ईगल्स (Suresh Raina VS Chris Gayle) के बीच खेला गया.

इस मुकाबले में भारतीय पूर्व ऑलराउंडर ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम के गेंदबाजी यूनिट की धज्जियां उड़ा डाली. मैदान में लम्बे-लम्बे छक्के लगाने के लिए मशहूर सुरेश रैना ने भी इस लीग में शानदार प्रदर्शन से अपनी टीम को जीत दिलाई. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सिर्फ 8 गेंदों का सामना करते हुए 20 रन बना डाले. सोशल मीडिया पर रैना की बल्लेबाजी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

IPL 2023 में नए रोल में नजर आएंगे सुरेश रैना

बता दें कि सुरेश रैना (Suresh Raina) पिछले साल 2022 में घरेलू क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान किया था. साथ ही वो आईपीएल को भी अलविदा कह चुके हैं. इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद अपने एक ट्वीट के जरिये की थी. उनके ट्वीट पर बड़ी संख्या में फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी. हालांकि, रैना आईपीएल 2023 में बल्ले और गेंद की बजाय कमेंट्रेटर की भूमिका में नजर आएंगे. वो स्टार स्पोर्ट्स पर अपनी लोकलुभावन कमेंट्री से सबका दिल जीतते हुए नजर आएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *