VIDEO- 144 दिन बाद बैसाखी छोड़ अपने पैरों पर खड़े हुए ऋषभ पंत, एयरपोर्ट पर डैशिंग अंदाज से लूटी महफ़िल, VIDEO हुआ वायरल

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लगभग 5 महीने से क्रिकेट से दूर हैं. एक भयानक कार हादसे में बाल बाल बचे ऋषभ पंत के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. उम्मीद की जा रही है कि पंत जल्द स्वस्थ होकर भारतीय टीम में लौटेंगे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें पंत काफी फिट लग रहे हैं जिससे उनके फैंस ने राहत की सांस ली है. आईए उस वीडियो पर एक नजर डालते हैं.

डैसिंग अंदाज में दिखे पंत

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की एक वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो में पंत किसी एयरपोर्ट पर हैं. काली टी शर्ट और चश्मे में पंत काफी फिट लग रहे हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि पंत बिना किसी सहारे के खुद ही बड़े आराम से चलते हुए दिख रहे हैं. हां, उनके घुटने के पास एक पट्टी जरुर लगी है लेकिन वो शायद कुछ दिनो की मेहमान है. पंत को देखकर ये लगता है कि ये जुझारु क्रिकेटर अपनी फिटनेस पर तगड़ी मेहनत कर रहा है और जल्द ही भारतीय टीम में लौट सकता है.

भयानक हादसे में बचे थे पंत

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 30 जनवरी की सुबह रुड़की के पास एक भयानक कार हादसे का शिकार हो गए थे. हादसा इतना खतरनाक था कि उनकी गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई. उन्हें स्थानिय नागरिकों ने किसी तरह गाड़ी से निकाल कर अस्पताल पहुँचाया जिसके बाद उनका इलाज देहरादून और मुंबई में हुआ. बता दें कि पंत हादसे का शिकार तब हुए जब वे नये साल के अवसर पर अपनी मां से मिलने अपने होम टाउन जा रहे थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

दिल्ली कैपिटल्स को सपोर्ट करने पहुँचे थे

पंत (Rishabh Pant) IPL में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं. इंजरी की वजह से वे इस लीग में खेल तो नहीं पाए लेकिन वे दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अपनी टीम को सोपर्ट करने पहुँचे थे. डाक्टरों के मुताबिक पंत को पूरी तरह से ठीक होकर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने में अभी 6 महीने का समय लग सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *