VIDEO- “सकरीन नहीं, स्क्रीन होता है…”, शोएब अख्तर ने लाइव टीवी पर अपने साथी खिलाड़ी की इंग्लिश का जमकर उड़ाया मजाक, वायरल हुआ वीडियो

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम सहित अधिकांश खिलाड़ियों को अच्छी अंग्रेजी बोलने नहीं आती है. इस वजह से दुनियाभर में पाकिस्तान के क्रिकेटरों का मजाक बनता है. पाकिस्तान के खिलाड़ी भी शायद कसम खाकर बैठे हैं. सोशल मीडिया पर कमजोर अंग्रेजी के लिए उड़ रहे मजाक को तो वे बर्दाश्त कर जाते हैं लेकिन अपनी अंग्रेजी को सुधारने की कोशिश नहीं करते हैं. पाकिस्तान के एक पूर्व खिलाड़ी जो वर्तमान में नेशनल टीम के सेलेक्टर भी हैं, उनकी अंग्रेजी का मजाक लाइव टीवी पर बना है और ये मजाक किसी दूसरे देश के नहीं बल्कि खुद उनके साथी शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) खिलाड़ी ने लगाया है.

अख्तर के निशाने पर अकमल

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अपने बयानों की वजह से अक्सर विवादों में आ जाते हैं. इस बार उन्होंने अपने पूर्व साथी खिलाड़ी कामरान अकमल (Kamran Akmal) का लाइव टीवी कार्यक्रम में उनकी कमजोर अंग्रजी के लिए मजाक बनाया है. अख्तर ने कामरान को एक शब्द का उच्चारण सीखाने की कोशिश की है जो कामरान ने गलत बोली थी.

सकरीन नहीं…स्क्रीन

एआरवाई टीवी पर लाइव कार्यक्रम में बोलते हुए शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कामरान अकमल (Kamran Akmal) की अंग्रेजी की बखिया उधेड़ दी. दरअसल, कामरान ने किसी विषय पर अपनी बात रखते हुए सकरीन शब्द का प्रयोग किया था. इसे शोएब अख्तर ने पकड़ लिया और कहा, ‘मैं सुन रहा था कामरान को, ये भी कह रहा था सकरीन…सकरीन नहीं होता है, स्क्रीन होता है.’ अख्तर की बात सुनकर अकमल कुछ देर के लिए शर्मसार नजर आए.

अकमल को बताया मैच विनर

हालांकि कार्यक्रम के दौरान शोएब अख्तर ने कामरान अकमल की तारीफ भी की. शोएब ने कहा, ‘कामी हमारे मैच विनर रहे हैं, उन्होंने पाकिस्तान के लिए वास्तव में बहुत बढ़िय़ा प्रदर्शन किया है.’ बता दें कि कामरान अकमल ने हाल ही में संन्यास की घोषणा की है, हालांकि पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी मैच उन्होंने 2017 में खेला था. कामरान ने पाकिस्तान के लिए 53 टेस्ट, 157 वनडे और 58 टी 20 मैच खेले हैं. कामरान अकमल पाकिस्तान के सफलतम विकेटकीपर बल्लेबाज रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *