बीती रात महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) का एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई इंडियन्स और यूपी वारियर्स के बीच नवी मुंबई में खेला गया. इस मैच में हरमनप्रीत की कप्तानी में मुंबई की टीम ने यूपी को 72 रन से हराकर दिल्ली के साथ फाइनल मुकाबले के लिए अपनी सीट पक्की कर ली है. फाइनल में पहुँचने के लिए इस अहम जीत के बाद मुंबई का पूरा खेमा ख़ुशी से झूमता नजर आया. टीम की मालकिन नीता अम्बानी, दिग्गज खिलाड़ी झूलन गोस्वामी और कप्तान हरमनप्रीत के साथ पूरी टीम के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नीता अम्बानी ने लगाये ठुमके और झूलन के डांस ने जीता दिल
आईपीएल फाइनल में जगह बनाने के लिए अहम मुकाबले में मुंबई की टीम ने शानदार जीत हासिल की. मैच में यूपी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी की फैसला किया लेकिन यह फैसला गलत साबित हुआ. मुमाबी की टॉप आर्डर ने तबाड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए यूपी के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. ब्रंट ने 38 गेंदों में 72 रन की पारी खेल कर टीम के स्कोर को 182 तक पहुँचाया. इसके बाद वोंग की हैट्रिक की बदौलत टीम ने यूपी को 110 रन समेट कर शानदार जीत हासिल की.
इसके जीत के बाद पूरा मुंबई का खेमा बेहद खुश नजर आया. सभी खिलाड़ी एक दूसरे के गले मिले और अपनी ख़ुशी जाहिर ली. लेकिन जब नीता अम्बानी अपनी टीम के खिलाड़ियों से मिली तो उन्होंने अनोखे अंदाज में जीत का जश्न बनाया. उन्होंने हर एक खिलाड़ी का नाम लेकर उन से डांस करवाया. इस वायरल वीडियो में नीता अम्बानी जी भी डांस करती नजर आ रही है. उनके अलावा कप्तान हरमनप्रीत और कोच झूलन गोस्वामी के ठुमको ने भी फैंस का दिल जीत लिया.
MUMBAIIII-MUMBAIII-MUMBAI MUMBAI ️
Dancing and celebrating our way into the final, like only we can. #OneFamily #MumbaiIndians #AaliRe #WPL2023 #ForTheW pic.twitter.com/rOA8nkywXD
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 25, 2023
रोमांचक होगा WPL का फाइनल मुकाबला
मुंबई की जीत के साथ ही फाइनल मुकाबले की तस्वीर साफ़ हो गयी है. 26 मार्च को मुंबई और दिल्ली के बीच टूर्नामेंट का पहला फाइनल खेला जायेगा. टूर्नामेंट की पॉइंट्स टेबल में दिल्ली सबसे ज्यादा पॉइंट्स के साथ सीधे फाइनल में पहुँच गयी थी जबकि मुंबई को एलिमिनेटर में जीत के साथ फाइनल का सफ़र तय करना पड़ा.
अगर दोनों टीमों के बीच मुकाबले की बात करे तो टूर्नामेंट में मुंबई और दिल्ली दो बार आमने सामने आ चुकी है जिसमें दोनों ही टीमों ने एक-एक जीत हासिल की है. दोनों ही टीमें 6 जीत और 2 हार के साथ फाइनल में पहुंची है. ऐसे में आंकड़ों के हिसाब से दोनों ही टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती हुई नज़र आने वाली है.