महिला टी20 विश्वकप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला एक रोमांचक अंदाज में अपने अंजाम तक पहुंचा है। केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में हुई इस भिड़ंत में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 6 रनों से जीत मिली है। टॉस जीतने के बाद अफ्रीकी कप्तान की ओर से पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जहां लौरा वोल्डवार्ड और ताजमिन ब्रिट्स की तूफ़ानी फिफ्टी के बूते 165 रन का लक्ष्य निर्धारित किया था। जिसे इंग्लैंड एक ताबड़तोड़ शुरुआत के बावजूद हासिल नहीं कर पाई और दक्षिण अफ्रीका ने 6 रन से जीत हासिल कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
लौरा वोल्डवार्ड और ताजमिन ब्रिट्स ने जड़े तूफ़ानी अर्धशतक
टॉस अपने नाम करने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई दक्षिण अफ्रीका की ओर से लौरा वॉलवार्ड और ताजमिन ब्रिट्स की सलामी जोड़ी ने अंग्रेजी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए थे। दोनों बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही आक्रामक रवैया अपनाते हुए स्कोर बोर्ड को तेजी से आगे बढ़ाना शुरू कर दिया था। पहले विकेट के लिए सिर्फ 13 ओवर के भीतर ही 96 रन की साझेदारी हो चुकी थी। लौरा(53) के रूप में दक्षिण अफ्रीका ने पहला विकेट गंवाया। लेकिन इसके बावजूद सेट खिलाड़ी ब्रिट्स(68) और क्रीज पर आईं मरीजाने कैप ने ने भी महत्वपूर्ण 13 गेंदों में 27 रन की पारी खेली। इन तीनों बल्लेबाजों के योगदान के बूते मेजबानों ने 164 रन का आंकड़ा हासिल किया।
ताबड़तोड़ शुरुआत के बाद लड़खड़ाई इंग्लैंड
लक्ष्य का पीछा करते हुए 164 रन का लक्ष्य दिया गया था। जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड की ओर से ताबड़तोड़ शुरुआत की गई थी, महज 5 ओवर के भीतर ही इंग्लिश टीम ने 50 रन का आंकड़ा हासिल कर लिया। इस मौके पर दक्षिण अफ्रीका को किसी करिश्मे की ही जरूरत थी जो की ताजमिन ब्रिट्स (Tazmin Brits) ने कर दिखाया। सोफिया डंकली के रूप में पहला गिर जाने के बाद एलिस कैपसी क्रीज पर आईं। लेकिन ताजमिन ब्रिट्स के अद्भुत कैच के चलते वह सिर्फ 2 गेंदों की मेहमान बन कर रह गई।
स्काइवर ब्रन्ट की तूफ़ानी पारी गई बेकार
महज 1 ओवर में अपने 2 बल्लेबाजों को गंवा कर इंग्लैंड की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई, हालांकि इसके बाद अनुभवी बल्लेबाज नताली स्काइवर ब्रन्ट ने मोर्चा संभालते हुए ताबड़तोड़ अंदाज में पलटवार करना शुरू कर दिया। उन्होंने खास तौर से 16वें ओवर में छक्के-चौके की बौछार कर इंग्लैंड की जीत को लगभग तय कर दिया था। लेकिन अगले ही ओवर में वह कैच आउट हो गईं, लिहाजा ब्रन्ट की 40 रन की पारी भी इंग्लिश टीम के किसी भी काम नहीं आई और उनकी टीम अपने निर्धारित ओवर खेलने के बावजूद 6 रनों से मुकाबला हार गई। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। जहां उनका सामना ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है।