VIDEO- अपने ही घर में शर्मशार हुआ पाकिस्तान, 11 नहीं, सिर्फ 1 बल्लेबाज ने बाबर आज़म के नाक के नीचे से छीन ली जीत

पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली गई पांच मैच की टी-20 श्रंखला 2-2 से बराबर हो गई. आखिरी मुकाबले में टॉस जीतकर न्यूज़ीलैंड की टीम ने पाकिस्तान को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया. सलामी बल्लेबाज़ रिज़वान ने 98 रन की पारी खेली जिसकी बदौलत पाकिस्तान न्यूज़ीलैंड के सामने 195 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में न्यूज़ीलैंड की टीम ने 2 गेंद शेष रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया और पांच मैच की खेली गई टी-20 सीरीज़ को 2-2 से बराबर कर लिया. इस मैच मैच में मार्क चैपमैन पाकिस्तानी गेंदबाज़ों पर कहर बन कर टूटे.

रिज़वान की शानदार पारी
पाकिस्तान टीम की ओर से कप्तान बाबर आज़म ने 18 गेंद पर 19 रन बनाकर कर चलते बने. विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान ने शानदार 62 गेंद का सामना करते हुए 4 छक्के और 7 चौके की मदद से 98 रन की शानदार पारी खेली. तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए मोहम्मद हारिस ने पहली ही गेंद पर शुन्य के स्कोर पर आउट हुए. वहीं चोथे नंबर पर मोर्चा संभालने आए सईम अयूब भी बिना खाता खोले हुए ईश सोढ़ी का शिकार हुए. इफ्तिखार अहमद ने 22 गेंद में 36 रन की पारी खेली जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को बड़ा लक्ष्य दिया.

मार्क चैपमैन की आंधी में उड़ी पाकिस्तान

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की शुरुआत काफी खराब रही सलामी बल्लेबाज़ टॉम लैथम शुन्य और चैड बॉवेस 19 रन बनाकर चलते बने, विल यंग और डैरिल मिचेल ने भी निराश किया. लेकिन मार्क चैपमैन ने शानदार खेल दिखाया और 57 गेंद में 4 छक्का और 11 चौके की मदद से नाबाद 104 रन की पारी खेली. चैपमैन का साथ जिमी निशम ने दिया उन्होंने 25 गेंद में 45 रन बनाए और 6 विकेट से मुकाबले को अपने नाम कर लिया.

ब्लेयर टिकनर ने लिए तीन विकेट
न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ ब्लेयर टिकनर ने अपने चार ओवर के स्पेल में 33 रन खर्च कर पाकिस्तान के तीन बल्लेबाज़ों को चलता किया. उन्होंने 8.25 की इकॉनमी रेट से 33 रन खर्च किए. ईश सोढ़ी ने एक विकेट झटके. पाकिस्तान की ओर से शाहिन शाह अफरीदी काफी महंगे साबित हुए और और चार ओवर में 48 रन खर्च कर 2 विकेट को अपने नाम किया. इमाद वसीम ने भी किफायती गेंदबाज़ी की और अपने स्पेल में 21 रन खर्च कर 2 विकेट झटके. इस सीरीज़ में 2 मैच पाकिस्तान ने जबकि 2 न्यूज़ीलैंड की टीम ने अपने नाम किया और एक मैच का नतीजा बारिश की वजह से नहीं निकल पाया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *