आईपीएल 2023 के लिए हाल ही में मिनी ऑक्शन का आयोजन हुआ था, जिसके बाद सभी टीमों की स्क्वाड जारी हो चुकी है. मुंबई इंडियंस ने इस बार नीलामी में कैमरून ग्रीन जैसे बड़े खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ लिया है. लेकिन आगामी आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस का एक और धाकड़ खिलाड़ी वापसी करने वाला है, जिससे मुंबई की टीम काफी मजबूत हो जाएगी.
ऐसे में इस बार मुंबई की निगाहें खिताब जीतने पर होंगी. आज हम आपको उन 11 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जिनके साथ अगर रोहित शर्मा आगामी आईपीएल सीजन में खेलते हैं तो एक बार फिर से मुंबई इंडियंस की टीम खिताब अपने नाम कर सकती है.
रोहित शर्मा को इन 11 खिलाड़ियों पर करना होगा भरोसा
रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस के महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं. वहीं. ईशान किशन पर भी मुंबई की टीम काफी निर्भर करती है. मुंबई के पास टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस और तिलक वर्मा जैसे बल्लेबाज भी हैं. तो वहीं इस टीम में जसप्रीत बुमराह के अलावा जोफ्रा आर्चर भी है, जो पिछले सीजन चोटिल होने की वजह से नहीं खेल पाए थे. लेकिन इस सीजन वह मुंबई की टीम के महत्वपूर्ण गेंदबाज बन सकते हैं और विपक्षी टीमों के लिए खतरा बन सकते हैं.
ऐसी हो सकती है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, जसप्रीत बुमराह, जोफा अर्चार, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय.
12वां खिलाड़ी – अर्जुन तेंदुलकर.