रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से करारी शिकस्त दी है. यह जीत टीम इंडिया के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए अपना दावा और भी मजबूत कर लिया है. भारतीय टीम की जीत में उस खिलाड़ी का बड़ा योगदान रहा, जिसे प्लेइंग इलेवन में मौका तक नहीं दिया जाता. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन कर वनडे वर्ल्ड कप टीम के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया है.
ये धुरंधर बना जीत का हीरो
भारत की टीम ने पहला टेस्ट मुकाबला तो आसानी से जीत लिया था. लेकिन दूसरे मुकाबले में जब भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो भारतीय बल्लेबाजों के विकेट लगातार गिरते गए. फिर निचले क्रम में उतरे श्रेयस अय्यर ने रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर बेहतरीन साझेदारी निभाई.
वहीं इस टेस्ट सीरीज में श्रेयस अय्यर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने तीन पारियों में 200 से ज्यादा रन बनाए और श्रेयस अय्यर ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर वनडे वर्ल्ड कप टीम के लिए अपना दावा ठोक दिया है.
टीम में नहीं मिलते ज्यादा मौके
श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के लिए काफी समय पहले ही डेब्यू कर चुके हैं. लेकिन उन्हें टीम इंडिया में खेलने के बहुत ज्यादा मौके नहीं मिलते. पिछले कुछ महीनों में तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में ज्यादा खेलने का मौका नहीं दिया गया. लेकिन फिर भी उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह इस साल भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने इस साल भारत के लिए 1598 रन बनाए थे.