भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज ईडन पार्क में खेला गया, जिससे टीम इंडिया हार गई. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 306 रन बना पाई और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 307 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे कीवी टीम में आसानी से पूरा कर लिया.
टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने तो अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन गेंदबाजों ने कहीं ना कहीं निराश किया और फील्डिंग में भी काफी गलतियां हुई. एक समय टीम इंडिया यह मुकाबला जीतते हुए नजर आ रही थी. लेकिन युजवेंद्र चहल ने लाइव मैच में बहुत बड़ी गलती कर दी, जिसकी वजह से भारतीय टीम के हाथ से मैच निकल गया और चहल की इस गलती को देख शिखर धवन भी काफी निराश दिखे और गेंदबाज भी गुस्सा करते हुए नजर आया.
चहल ने कर दी बहुत बड़ी गलती
दरअसल, न्यूजीलैंड की पारी के आठवें ओवर के दौरान चहल ने आसान-सा कैच टपका दिया. तीसरी गेंद पर न्यूजीलैंड के फिन एलन ने मिडविकेट पर शॉट खेला और गेंद सीधे चहल के पास गई. लेकिन चहल गेंद को पकड़ नहीं पाए और उनकी खराब फील्डिंग को देख कप्तान ही नहीं शार्दुल ठाकुर भी काफी निराश दिखे.
pic.twitter.com/5t4tqVLve5#INDvsNZ #NZvsIND #yuzvendrachahal
— Shivam Rajvanshi (@social_timepass) November 25, 2022
फिन एलन ने न्यूजीलैंड की टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और उन्होंने 22 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 2 चौके और एक छक्का भी लगाया. वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन पारी खेली. इस मैच में भारतीय टीम ने फील्डिंग में बहुत गलतियां की. खासतौर पर न्यूजीलैंड की पारी के अंतिम ओवरों में तो भारतीय खिलाड़ियों ने काफी बाउंड्री लगने दी, जिन्हें रोका जा सकता था.